नीम करौली बाबा जिसे बुलाते, कैंची धाम वही जाते

नीम करौली बाबा कैंची धाम

 (आर एल पाण्डेय)
लखनऊ. सूबे के विभिन्न क्षेत्रों से आये करीब तीन दर्जन भक्तजनों ने हनुमान स्वरूप बाबा नीब करौरी (neem karoli )महाराज की ह्रदयस्थली कैंची धाम (नैनीताल) जाकर दर्शन - पूजन किया और हनुमान जी व गुरुदेव महाराज की मूर्ति के सामने सुंदर कांड का पाठ किया. भक्तजनों ने कांकड़ी घाट, भूमियाधार, हनुमान गढ़ी व नैनादेवी मंदिर (नैनीताल) में भी पूजा अर्चन किया. तीर्थ यात्रा में लखनऊ के अलावा, पटना, वाराणसी, अयोध्या, गोण्डा, बाराबंकी व लालगंज (रायबरेली) के श्रद्धालु भी शामिल रहे.गत दिवस लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर से बस व कार में सवार होकर भक्तों का काफिला कैंची चार धाम तीर्थ यात्रा के लिए निकला.

Neem karoli baba

देर शाम कैंची धाम पहुंचकर सभी भक्तों ने रात्रि विश्राम किया. सुबह मंदिर में दर्शन, पूजन, सुंदर कांड पाठ करके सभी भक्त आरती में शामिल हुए. प्रसाद लेकर सभी श्रद्धालु संत सोमवारी महाराज व स्वामी विवेकानंद की साधनास्थली कांकड़ी घाट स्थित हनुमान जी मंदिर में दर्शन पूजन कर प्रसाद चढ़ाया. भूमियाधार होते हुए सभी भक्त नैनीताल पहुंचे और वहाँ हनुमान गढ़ी व नैनादेवी मंदिर में दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया. भक्तों ने नैनी झील की प्राकृतिक छटा का भी आनंद उठाया. नैनीताल की माल रोड़ पर टहलते हुए खूब खरीददारी भी की.दो दिवसीय कैंची धाम तीर्थ यात्रा में जिन भक्तों को शामिल होने का सौभाग्य मिला उनमें पटना से कमलेश कुमार सिन्हा, वाराणसी से प्रभा रानी, अयोध्या से स्वाति सिंह, गोण्डा से सूर्य विक्रम सिंह, बाराबंकी से मणि कांत वर्मा व लालगंज (रायबरेली) से राम गोपाल त्रिपाठी आदि हैं.

Neem kari baba

लखनऊ के सर्वश्री विक्रम सिंह, अजय कुमार दीक्षित, सुमन दीक्षित, श्रेयस दीक्षित, अमिय रानी सिंह,प्राचीन हनुमान सेतु मंदिर के महंत पं. श्याम पांडेय, पं. अनुराग मिश्र 'अनु', अविनाश द्विवेदी, अभिषेक दीक्षित, अनूप कुमार दीक्षित, कमल गुप्ता, कैलाश, आलोक सिंह, मधु सिंह, आलोक श्रीवास्तव, रमेश शर्मा, नरेश दीक्षित, नीलम दीक्षित, डॉ. अरविन्द पाण्डेय, प्रतिमा मिश्रा, प्रीति बाजपेयी,ऋषिका बाजपेयी व देवेंद्र कुमार आदि भक्त भी कैंची धाम तीर्थ यात्रा के सहयात्री रहे.

Share this story