Kerala assembly election केरल में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए गाड़ियों से गानों के द्वारा जागरूकता

विधानसभा के आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के उददेश्य से कोलम जिले में वोट वंडी यानी वोट गाडी नाम से एक रोचक अभियान शुरू किया गया है। इसके माध्यम से मतदाताओं में मताधिकार के महत्व को समझाने के लिए रोचक गीतों और नारों का प्रयोग किया जा रहा है।
वोट वंडी में मतदान केन्द्र का मॉडल बनाया गया है। वोटिंग मशीन में वोट डालने के तौर-तरीकों से संबंधित लोगों में भ्रम को दूर करने की कोशिश की गई है। छह दिन में छह तालुकों में जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व से आगाह किया जायेगा। पर्वतीय क्षेत्रों के मतदाताओं को विशेष रूप से जागरूक करने पर ध्यान दिया जायेगा। समुद्र तट जैसी आम जगहों में भी वोट वंडी का प्रबंध किया जायेगा।
केरल के कोलम जिले में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए एक रोचक अभियान वोट गाडी शुरू https://t.co/2mfY1mCHm7
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) March 11, 2021
मतदाताओं को शिक्षित करने और चुनावी प्रक्रिया में शामिल करने के निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत वोट वंडी अभियान शुरू किया जा रहा है।