सरदार ज्ञानेंद्र सिंह PHD ,vice Chancellor अब बताया Muslim Scholar

सरदार ज्ञानेंद्र सिंह PHD ,vice Chancellor अब बताया Muslim Scholar

Khabar hatke -सरदार ज्ञानेंद्र सिंह (sardar gyanendra singh )एक वीडियो वायरल होने के बाद जिसमें उनका इंटरव्यू लेते हुए एक महिला ने पूछा था कि आप क्या करते हैं तो सरदार ज्ञानेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने बताया था कि वह वर्ल्ड के कई बड़े यूनिवर्सिटीज में वाइस चांसलर रह चुके हैं पीएचडी और इंजीनियरिंग की डिग्री उनके पास में है और वह अब लोगों की सेवा कर रहे हैं जो दिल्ली के गुरुद्वारे के पास में गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं.

इसके बाद से ही उनका वीडियो पॉपुलर (viral video)होने लगा कुछ लोगों ने उनको लखनऊ का बताया और कुछ यह भी बातें सामने आने लगी कि यह एक उसी तरीके से वीडियो बाद में बताया जाएगा जिस तरीके से दिल्ली के ही बाबा के ढाबा नाम पर एक वीडियो फेमस हुआ और बाद में बाबा ने उस व्यक्ति पर ही आरोप लगाया था जिसने उसका वीडियो बनाकर उसको मदद दिलवाई थी खैर अब सरदार ज्ञानेंद्र सिंह
का वीडियो पॉपुलर होने के बाद में कई तरह के लोगों के कमेंट है ।

लेकिन उसमें एक comment सरदार ज्ञानेंद्र सिंह (Sardar gyanendra singh vice Chancellor) को एक मुस्लिम स्कॉलर एक ट्वीट (tweets of india)में बताया जा रहा है जबकि वह सीखे यह वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है तो सोशल मीडिया के जमाने में कोई कुछ भी कह सकता है किसी भी तरीके से अपने वीडियो को पॉपुलर कर सकता है लेकिन कई ऐसी फेक न्यूज़ fake news प्रचारित कर दी जाती हैं।




Share this story