दक्षिणी दिल्ली के सरिता विहार, जसोला इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ आज चलेगा निगम का बुलडोजर

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की कवायद तेज कर दी है। निगम प्रशासन आज सरिता विहार और जसोला इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अपनी कार्रवाई की शुरूआत करने जा रहा है।
दक्षिणी दिल्ली के सरिता विहार, जसोला इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ आज चलेगा निगम का बुलडोजर
दक्षिणी दिल्ली के सरिता विहार, जसोला इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ आज चलेगा निगम का बुलडोजर नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की कवायद तेज कर दी है। निगम प्रशासन आज सरिता विहार और जसोला इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अपनी कार्रवाई की शुरूआत करने जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 101 एस सरिता के विहार इलाके में अतिक्रमण करने वालों पर आज बुल्डोजर का पंजा कसेगा। वार्ड नंबर 101 एस सरिता विहार के पॉकेट सी, डी, ई, के ,एल, एम और एन सरिता विहार और जसोला मेट्रो स्थित जसोला गांव इलाके में आज निगम अपनी कार्रवाई शुरू करेगा।

हालांकि बुधवार को ही निगम मेयर ने मदनपुर खादर, सरिता विहार और जैतपुर के इलाके का दौरा किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। एसडीएमसी के मेयर मुकेश सूर्यण ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि, निगम उन लोगों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई करेगा जिन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है।

दरअसल दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा के बाद भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने तीनों निगमों को पहले अतिक्रमण को लेकर पत्र लिखा था। इसी पत्र के बाद जहांगीरपुरी इलाके में निगम की कार्रवाई के बाद तीनों निगमों ने अतिक्रमण के खिलाफ अपनी मुहीम को तेज कर दिया है।

हालांकि जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, जिसके बाद उस इलाके में इस कार्रवाई को रोका गया है। लेकिन निगम अब अब शाहीन बाग, सरिता विहार के स्थानीय इलाके में यह बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है।

--आईएएनएस

एमएसके/आरएचए

Share this story