मप्र की दो सौ बालिकाएं देखेंगी सीमा की चौकसी

भोपाल, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। युवाओं में देशभक्ति का जज्बा जगाने मध्य प्रदेश में मां तुझे प्रणाम योजना को अमली जामा पहनाया गया है। इसके तहत दो सौ बालिकाओं को सीमाओं का भ्रमण कराया जाएगा, ताकि वे देश की सीमाओं पर सुरक्षा का जायजा तो लें ही, साथ में उन्हें सुरक्षा बलों पर नाज भी हो।
मप्र की दो सौ बालिकाएं देखेंगी सीमा की चौकसी
मप्र की दो सौ बालिकाएं देखेंगी सीमा की चौकसी भोपाल, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। युवाओं में देशभक्ति का जज्बा जगाने मध्य प्रदेश में मां तुझे प्रणाम योजना को अमली जामा पहनाया गया है। इसके तहत दो सौ बालिकाओं को सीमाओं का भ्रमण कराया जाएगा, ताकि वे देश की सीमाओं पर सुरक्षा का जायजा तो लें ही, साथ में उन्हें सुरक्षा बलों पर नाज भी हो।

राज्य सरकार आगामी दो मई से लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन करने जा रही है। इसी के तहत मां तुझे प्रणाम योजना में 200 बालिकाओं को राष्ट्र की सीमाओं तक भ्रमण पर भेजा जाएगा। यह दल दो मई को भोपाल से रवाना होगा और सात मई को वापस लौटेगा।

राज्य में दो मई को भोपाल में लाडली लक्ष्मी उत्सव का गरिमामय आयोजन किया जाने वाला है। इसमें लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में बालिकाओं को ड्राइविंग लायसेंस देने और मां तुझे प्रणाम योजना में चयनित बालिकाओं को देश की सीमाओं के भ्रमण यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा।

ज्ञात हो कि प्रदेश में एक अप्रैल 2007 से प्रारंभ लाडली लक्ष्मी योजना से बालिकाओं के सशक्तीकरण का कार्य हुआ है। प्रदेश में करीब 43 लाख लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं। लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक ²ष्टिकोण के विकास, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर के उन्नयन और स्वास्थ्य में सुधार के लक्ष्य पूरे करने में योजना की उपयोगिता सिद्ध हुई है।

एक तरफ जहां दो मई को भोपाल में कार्यक्रम होगा, वहीं तीन से 11 मई की अवधि में पंचायत स्तर पर भी उत्सव होगा। इसमें विभिन्न जिलों में स्थानीय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों से लाडली लक्ष्मियों को जोड़ा जाएगा। इन गतिविधियों में बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, फॉलिक एसिड टेबलेट्स वितरण, रंगोली एवं अन्य स्पर्धाओ के साथ खेलकूद भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पचमढ़ी में गत 26 मार्च को चिंतन बैठक में मई माह में भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिलों में लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री चौहान का मत है कि मध्यप्रदेश के लिए इतनी बड़ी संख्या में लाडली लक्ष्मी बेटियों का होना गर्व की बात है। इन बेटियों को आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बनाने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना को नई ऊंचाइयां दी जाएंगी। बेटियां अनेक क्षेत्रों में लीड कर रही हैं। इस उद्देश्य से लाडली लक्ष्मी के प्रोत्साहन के लिए लाडली लक्ष्मी उत्सव की रूपरेखा बनाई गई है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी

Share this story