बिहार: बस यात्रियों को ऑडियो के जरिए बताए जाएंगे शराबबंदी के लाभ

पटना, 19 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार अब राज्य में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने में भी जुटी है। लोगों को शराब पीने से होने वाले नुकसान को बताने के लिए सरकार ने प्रत्येक स्तर पर कार्य करने की तैयारी में जुटी है।
बिहार: बस यात्रियों को ऑडियो के जरिए बताए जाएंगे शराबबंदी के लाभ
बिहार: बस यात्रियों को ऑडियो के जरिए बताए जाएंगे शराबबंदी के लाभ पटना, 19 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार अब राज्य में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने में भी जुटी है। लोगों को शराब पीने से होने वाले नुकसान को बताने के लिए सरकार ने प्रत्येक स्तर पर कार्य करने की तैयारी में जुटी है।

इसी क्रम में परिवहन विभाग भी विभिन्न माध्यमों से अब अपने यात्रियों को शराब से होने वाले नुकसान को बताएगी और इसे लेकर जागरूक करेगी।

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ने तय किया है कि अब बस यात्रियों को ऑडियो के जरिए शराब से होने वाले नुकसान को बतलाया जाएगा। योजना के मुताबिक तीन मिनट के इस ऑडियो में शराब से होने वाले शारीरिक और आर्थिक नुकसान को बतलाया जाएगा तथा राज्य में शराबबंदी को लेकर भी जागरूक किया जाएगा।

विभाग इसके अलावा सभी बसों में शराबबंदी से संबंधित नारे, स्लोग्न भी लिखवाने की तैयारी में है। इसके अलावा बस अड्डों पर भी इससे संबंधित पोस्टर और बैनर लगाए जाएंगे। विभाग बस टिकटों पर भी शराबबंदी को लेकर स्लोग्न अंकित करेगा, जिससे शराबबंदी का प्रचार किया जा सके।

विभाग की योजना वाहन मालिकों और चालकों से भी शपथ पत्र भरवाने की है कि जिसमें गाड़ी से शराब की तस्करी नहीं होने देने और शराब नहीं पीने की शपथ ली जाएगी। इसके अलावा बस पड़ावों (ठहराव स्थल) वाले सभी स्थलों पर भी मद्य निषेध के स्लोगन और पोस्टर लगाए जाएंगें।

इसके अलावे बसों में मनोरंजन के नाम पर शराबबंदी से संबंधित फिल्म दिखाने की भी योजना बनाई गई है। अधिकारी का कहना है कि यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में शराबबंदी को लेकर आयोजित एक समीक्षा बैठक में शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के साथ-साथ इसको लेकर शहरों से लेकर गांव, कस्बों तक में जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

Share this story