चारधाम यात्रा के लिये एसडीआरएफ की 32 टुकड़ियां तैनात
Mon, 2 May 2022


मौसम की भविष्यवाणी को देखते हुए सभी जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने तीन मई को बारिश की संभावना जताई है। चारधाम यात्रा की शुरुआत में ही बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है।
एसडीआरएफ ने भी अपनी तैयारियों को पूरा करने का दावा किया है। कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 32 जगहों पर अस्थायी पोस्ट बनाई गई हैं। यहां पर 10 से 12 प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात किया गया है। मार्ग पर कई पोस्ट पर जेसीबी और पॉकलैंड मशीनों को भी तैनात किया गया है। ताकि भूस्खलन के समय मार्ग अवरुद्ध होने पर तत्काल खोलने की व्यवस्था की जा सके।
एसडीआरएफ की ओर से कर्मियों को थानों में तैनात कर दिया गया है।
--आईएएनएस
स्मिता/एसकेपी