छत्तीसगढ़ में बोरवेल से सुरक्षित निकले राहुल की लुभावनी मुस्कुराहट


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल की अस्पताल के बिस्तर पर मुस्कुराती तस्वीर साझा करते हुए ट्वीटर पर लिखा है, एक मुस्कान आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं। तू शाही है, परवाज है काम तेरा, तेरे सामने आसमां और भी है।
एक अन्य ट्वीट सीएमओ ने किया, जिससे बघेल ने रिट्वीट किया। इस ट्वीट में लिखा है, अपना राहुल बिल्कुल स्वस्थ, जांजगीर जिले में बोरवेल से निकाले जाने के बाद अपोलो बिलासपुर में अपना इलाज करा रहे राहुल साहू का स्वास्थ्य अब बिल्कुल ठीक है। वह ठीक से खा रहा है और चल रहा है, जल्द ही दौड़ेगा भी।
ज्ञात हेा कि जांजगीर-चांपा में 65 फुट गहरे बोरवेल के गड्ढे में 10 वर्षीय राहुल गिर गया था, पांच दिन तक राहत और बचाव कार्य चला। उसे सुरक्षित निकाल लिया गया, अब वह बिलासपुर के अस्पताल में उपचाररत है।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम