Railway ticket booking hacks रेलवे की यात्रा के दौरान क्या बातें ध्यान में रखनी चाहिए ।

Ticket booking
 

रेलवे यात्रा सभी लोग करते ही है लेकिन यात्रा की प्लानिंग समय से शुरू हो जाती है जब रेलवे टिकट की बुकिंग करते हैं अब सवाल यह उठता है कि कई बार मनचाही स्वीट नहीं मिल पाती है और कई बार ऐसी सीट मिल जाती है जैसे कि लोवर बर्थ मिल गई और उस समय जब आप यात्रा करते हैं पता चलता है कि आप आराम करना चाहते हैं लेकिन लोग और बर्थ पर सभी लोग बैठे होते हैं और आप आराम नहीं कर पाते यह सबसे बड़ी समस्या होती है इसलिए इसमें सलाह यही है कि हमेशा आप पर या साइड अपर बर्थ की सीट बुक करें इससे फायदा यह है कि जब भी आना चाहें तब आप जाकर आराम से सो सकते हैं वहां कोई भी आपको डिस्टर्ब करने वाला नहीं है।
 जब ऑनलाइन टिकट बुक करना होता है जैसे ही हम सारी प्रक्रिया को पूरी करते हैं वहां सारी सीट फुल हो चुकी होती है इसका बहुत ही आसान सा उपाय है कि आप पहले से ही अपनी एक आईडी बनाकर उसमें सारी डिटेल डाल दें जिससे जैसे ही बुकिंग खुले आपका समय बच सकता है और आप तत्काल बुकिंग पा सकते हैं ।

भ्रमण पर जाते समय ध्यान देने वाली बातें 
घर से 5-10 लीटर के बॉटल में पानी भर कर ले जाएं और अगर बाहर पानी खरीदना भी पड़े तो 5 लीटर की बॉटल ले जाया करें।

ट्रेन में समान के चोरी होने का डर बना रहता है। समान को सुरक्षित रखने के लिए जब आप सो रहे हो तो जिस बेडशीट को आपने ओढ़ रखा है या सीट पर बिछा रखा है उसके कोने से बैग को बांध दें। अगर कोई बैग लेकर जाने का प्रयास करेगा तो बेडशीट भी साथ में जाने लगेगी और आपकी नींद खुल जाएगी।

अगर आप की सीट  बुक नहीं है तो आप तत्काल
Curr-available पर जाकर इन्टरनेट पर तुरंत ही कर सकते हैं ।


बार-बार इंक्वायरी काउंटर पर जाकर ट्रेन की स्थिति पता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
अगर आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करनी हो तो wherever is my train एप का प्रयोग कर सकते है। इससे आपको पता चलता रहेगा की ट्रेन कितनी देर में पहुंचाने वाली है या अगला स्टेशन कौनसा और कितनी देर में आने वाला है।

जब ट्रेन चल रही हो और अगला स्टेशन आने में समय हो उस समय वॉशरूम का प्रयोग करे, इससे सामान के चोरी होने से बचा जा सकता है।

रेलवे में टिकट बुक करते समय ध्यान देने वाली बातें 
स्मार्ट बुकिंग  किसी भी ट्रेन में हर स्टेशन के लिए सीट कोटा होता है। अगर आपको अपने गंतव्य स्टेशन तक कन्फर्म सीट नही मिल रही है और वेटिंग आ रही है तो गंतव्य स्टेशन से अगला स्टेशन बुक करे।आइए उदाहरण लेते हैं जब आप कालीकट से कोटा का टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे है और वेटिंग आ रही हो तो कोटा की जगह उससे अगला स्टेशन दिल्ली के लिए बुक करे आपको नाममात्र का किराया अतिरिक्त देना होगा और कन्फर्म टिकट मिल जाएगी।

किसी भी ट्रेन में उत्पति स्टेशन से अंतिम स्टेशन तक का सीट कोटा अधिक होता है यदि आपकी टिकट बुक नही हो रही ही तो उत्पत्ति स्टेशन से बुकिंग की कोशिश करे या अंतिम स्टेशन तक के लिए बुकिंग की कोशिश करे। इससे निश्चित ही आपको कन्फर्म टिकट मिलेगी।

प्रीमियम तत्काल = तत्काल में टिकट नहीं मिलने पर आप प्रीमियम तत्काल ऑप्शन से टिकट बुक कर सकते है। आपको पैसा कुछ ज्यादा देना होगा लेकिन अगर आपका पहुंचना जरूरी है तो प्रीमियम तत्काल ऑप्शन आपके लिए वरदान रहेगा।


सबसे पहले हमें अपने साथ हमेशा एक पानी की बोतल रखनी चाहिए क्योंकि कभी कभी हमें तेज बाली खाँसी भी होने लगती है।

हमे अपने साथ अपने फोन का चार्जर भी रखना चाहिए और एक पावर बैंक भी जिससे हम अपने फोन को चार्ज कर सकते है।

यात्रा करते समय एक छोटा बैग हमेशा साथ रखना चाहिए ताकि अगर हम कोई बस्तु पसन्द आ जाये तो उसे बैग में रख सके।

याद रखने योग्य की अगर हम यात्रा पर जाते है तो अपना एटीएम भी हमेशा साथ रखना चाहिए क्योंकि कभी कभी पैसे खो जाते है जिससे आपको समस्या हो सकती है।

अपने साथ अपनी कोई आईडी भी हमेशा होनी ही चाहिए क्योंकि कहीं कहीं पर आईडी भी चेक की जाती है। जैसे आधार या पहचान पत्र, पेन कार्ड आदि।

कुछ ऐसी चीजें है जो यात्रा करते समय हमें अपने साथ नही रखनी चाहिए

अगर ठंढ के मौसम में यात्रा कर रहे हैं तो पानी गर्म करने वाली केतली अपने साथ रखें और अगर ग्रीन टी या डिप टी या काफी पीते हैं तो इससे काफी पैसा आपका होटल में रहने के दौरान बचता है । क्योंकि होटल में काफी महंगी चाय और काफी दी जाती है ।

अपने साथ मे ज्वलनशील पदार्थ जैसे माचिस या लेटर भी अपने साथ नही होना चाहिए।

नशेयुक्त चीजे जैसे शराब, बीयर, सिगरेट आदि भी साथ नही होने चाहिए क्योंकि कही कही पर इन चीजों को लेजाना एक प्रकार से दंडनीय अपराध माना जाता है।

Share this story