एक महिला ने 800 square feet में बना दिया जंगल ,जिसमे 450 से ज्यादा किसमे उगा दी 

Garden in terrace

 अगर कुछ करने का जज्बा हो तो संसाधन भी कोई मायने नही रखते हैं । 

पर्यावरण के प्रति समर्पित एकमहिला के शौक ने उसे आज खबरों की सुर्खियां बना दी है ।

मध्यप्रदेश की महिला ने 450 में से 150 ऐसे भी पौधे उगाए हैं जो अब विलुप्त होने के कगार पर हैं लेकिन यह पर्यवारण के लिए सही नही हैं इसलिए इन्हें अलग रखा गया है ।

साक्षी भारद्वाज भोपाल में असिस्टेंट प्रोफ्रेसर हैं और 2018 से काम करना शुरू किया और lockdown में ज्यादा से काम करना शुरू किया ।

साक्षी ने news agency ANI को बताया कि यह concept शहरी इलाकों में green corner बनाये जाने के लोए यह प्रयास किया जा रहा है ।

The concept is to develop small forests/green corners in urban areas -- be it an apartment, duplex or hostel. I started working on this initiative in 2018 & worked aggressively during the lockdown: Sakshi Baradwaj, Assistant Professor of Agriculture, in Bhopal 

इसका 5% भी सब करें तो पर्यावरण के प्रति मनुष्य के दायित्व की कुछ तो पूर्ति होगी।

Share this story