बारिश मे नहाना मज़ा नही सज़ा
Bathing in the rain is not fun but punishment
Jul 10, 2024, 19:50 IST
आप में से कई लोगों को बारिश के आने का इंतजार रहता होगा, कि कब बुंदे बरसती हैं और नहाने का मौका मिलता है। हम जानते हैं कि घंटों बारिश में नहाने का अपना अलग ही मजा होता है, लेकिन आप ये नहीं जानते हैं, कि ये मजा आपके लिए सजा भी बन सकता है।जी हां, सजा। ऐसा नहीं है
कि सिर्फ पहली बारिश ही हमारे लिए नुकसानदेह होती है, बल्कि किसी भी बारिश में ज्यादा समय तक नहाना हमारी स्किन और बालों के लिए problem हो सकता है। कैसे? आईये बताते है बारिश में नहाने के बाद या तो skin पर रेडनेस हो सकती है या फिर खुजली शुरू हो सकती है । Or बलों मे fungul infection भी हो सकता है बारिश में भीगने के बाद साफ पानी और साबुन से नहाएं और खुद को तौलिये से पोंछने के बाद पूरी बॉडी पर mosturizer लगाना ना भूलें। इससे आपकी स्किन नरिश रहेगी और उसमें ड्राइनेस नहीं आएगी।