भातखंडे की कुलसचिव सृष्टि धवन के हाथों पुरस्कृत होकर खिले प्रतियोगियों के चेहरे

The faces of the contestants lit up after receiving the award from Bhatkhande's Registrar Srishti Dhawan.
भातखंडे की कुलसचिव सृष्टि धवन के हाथों पुरस्कृत होकर खिले प्रतियोगियों के चेहरे
लखनऊ। लखनऊ पुस्तक मेले में शुक्रवार का दिन सुरसागर सीजन 5 के नाम रहा । मेले के सांस्कृतिक पंडाल में सम्पन्न हुए। इस संगीतमय आयोजन में जहां एक ओर अनेक प्रतिभागियों ने शास्त्रीय वाद्ययंत्र पर अपनी उंगलियों का कमाल दिखाया वहीं दूसरी ओर राजधानी के अनेक युवा और बाल कलाकारों ने नृत्य और गायन के क्षेत्र में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार सृष्टि धवन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं, पूर्व बैंक अधिकारी पवन कुमार और भातखण्डे की प्रोफेसर सीमा भारद्वाज के अतिरिक्त मंच पर नीलम नेगी, नीतू शर्मा, रामांशी मिश्रा के हाथों सहभागिता और पुरस्कार पत्र पाकर सभी प्रतिभागियों के चेहरे प्रसन्नता से खिले नजर आते रहे ।

शुरुआत गीत संगीत और ज्ञान की देवी सरस्वती के भजन से हुई जिसकी सुमधुर प्रस्तुति लखनऊ की युवा गायिका नूपुर सरकारी ने की। इसके पश्चात संजना कश्यप ने राग यमन में तैयार की गई सुमधुर गणेश वंदना से सुरसागर के इस पांचवें आयोजन को प्रारंभ से ही पूरी तरह शास्त्रीय रंगत में ला दिया।कला शिक्षिका अनुस्मृति मिश्रा धवन ने अपने पिता प्रकाश जी की एक काव्य रचना की गायन प्रस्तुति सुर सागर के मंच से उपर। संचालिका शौमी बोस ने बताया कि शास्त्रीय गायन के निर्णय का दायित्व शास्त्रीय गायिका संजना कश्यप व संगीतकार नवीन सिंह ने संभाला।वादन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के स्तर चयन का निर्धारण भातखण्डे के तबला विभाग के अध्यक्ष पंडित विनोद मिश्रा जैसी जानी मानी हस्ती ने संभाला। माडलिंग प्रतियोगियों के कौशल का निर्णय देवेश त्रिपाठी ने किया।मॉडलिंग प्रतिभाग में मेघा भट्ट, प्रीति संद्रम, तान्या गुप्ता, वाद्ययंत्र में अभिज्ञान रत्नाकर, अमन वर्मा,गायन में जूनियर श्रेणी में यशस्वी प्रकाश, अनुराधा मिश्रा, सीनियर श्रेणी में आदर्श तिवारी, प्रवीण, अमन चैंप, नृत्य में जूनियर श्रेणी में अनुप्रिया आर्या, अवनि त्रिपाठी, अली मुहम्मद, सीनियर श्रेणी में शैलेंद्र सिंह, अंकित सिंह, राशि गुप्ता विजेता रहे।

इंडियन बैंक के मुख्य सहयोग से आयोजित इस युवा प्रतिभा चयन प्रतियोगिता के लगभग सभी वर्गों में राजधानी के युवा प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजक अनिल तिवारी ने बताया कि उन्हें सुरसागर के पहले आयोजन से ही राजधानी के संगीतकारों और गायकों के अतिरिक्त स्थानीय स्तर भी प्रायोजकों और प्रशासन का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। लखनऊ पुस्तक मेले के सांस्कृतिक पंडाल में यह अपनी तरह का पहला आयोजन रहा जिसने पूरे दिन पुस्तक मेले में आने वाले दर्शकों को अपनी प्रस्तुतियों को बांधे रखा। मेला संचालक मनोज सिंह चंदेल ने भी सुरसागर टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि लगातार 8 घंटों तक मंच पर प्रस्तुतियां देना केवल सुरसागर टीम के परिश्रम और टीम प्रबंधन का परिणाम है। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित वरिष्ठ बाल साहित्यकार एवं लोकगीत गायिका श्रीमती सुशीला मिश्रा को मेला संचालक मनोज सिंह चंदेल ने बोनसाई फ्लावर प्लांट देकर सम्मानित किया।

उत्तर प्रदेश की जमीन पर नयी युवा संगीत प्रतिभाओं की खोज से जुड़े सुर सागर के इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी रहे इंडियन बैंक के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे पंकज रावत ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को इंडियन बैंक परिवार की ओर से शुभकामनाएं दीं। सुर सागर की आयोजन संस्था उत्कर्ष,लखनऊ के निदेशक विमल प्रकाश ने जनसंपर्क, रंगमंच और संगीत के क्षेत्र में चल रहे संस्थान के प्रयासों की जानकारी दी।सह आयोजक अमितेश पटेल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए सुरसागर 6 को और अधिक सार्थक आयोजन करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित वरिष्ठ लेखिका डॉ लक्ष्मी रस्तोगी ने सुरसागर आयोजन को पूरे समय देखने के बाद इस आयोजन को अत्यंत सफल बताया।  टीम इंचार्ज शौमी बोस के अनुसार इस आयोजन में सुर सागर टीम के 17 वालंटियर शुभांगी गुप्ता, श्रेया जायसवाल, अनुजा कुमारी मोदेनवाल, अनीशा तिवारी, अक्षत शर्मा, परिधि त्रिवेदी, ज्योति पौल, प्रिया गुप्ता,नमन श्रीवास्तवा , प्रिया राय, रितु सिंह, श्रद्धा त्रिपाठी, श्रेयांशी, नम्रता पाल, शुभांगी श्रीवास्तव, स्तुति व्यास एवं ऋतेश गांगुली ने सुर सागर सीजन 5 आयोजन को राजधानी में रियेलिटी शो के क्षेत्र में सफलता के शिखर तक पहुंचाया।

Share this story