Holi Dress: होली पर क्या पहने?, ट्रेडिशनल ड्रेस से कलरफुल फेस्टिवल में छाएगी बहार 

Which Type Of Dress Is Trending Now?

Holi Dress Options

Holi Dress For Women

Holi Dress Options 

Holi Dress For Men

फेशन डेस्क, नई दिल्ली।

इन दिनों आप होली की तैयारी कर रही होंगी। साफ-सफाई, डिशेज और गिफ्ट की भी प्लानिंग में बिजी होंगी। लेकिन क्या आपने होली पार्टी में पहनने के लिए ड्रेस का सेलेक्शन कर लिया है? अगर नहीं तो हम आपको कुछ बेहतरीन ट्रेडिशनल ड्रेस ऑप्शंस के बारे में बता रहे हैं। इनमें से कोई भी आप सेलेक्ट कर सकती हैं। 

होली पर क्या पहने?

होली आने में अब दो दिन से भी कम का समय रह गया है। जाहिर है, आप इसकी तैयारी में बिजी होंगी। लेकिन अपनी व्यस्तता के बीच होली • पार्टी में अपने ड्रेसअप लुक की तैयारी करना मत भूलिएगा। इस मौके पर ट्रेडिशनल ड्रेसेस ही फबती हैं। आपकी हेल्प के लिए हम आपको कुछ फेस्टिव ड्रेस ऑप्शंस जैसे - धोती- कुर्ता सूट, साड़ी, अनारकली और लाइट फैब्रिक लहंगा के बारे में बता रहे हैं। अब इनमें से जो आपको जंचे, अपने लिए चुन लीजिए। 

लॉन्ग अनारकली देगी अलग ग्रेस 

ज्यादातर यंग एज महिलाओं को साड़ी पहनकर काम करने या फेस्टिवल एंज्वॉय करने में कंफर्ट फील नहीं होता है। ऐसे में सूट्स में अनारकली सूट भी इस मौके के लिए अच्छा ऑप्शन है। यह ट्रेडिशनल ड्रेस होते हुए भी आपको अलग ग्रेस देती है। इसे पहनना आसान होता ही है, इसमें आपका लुक फेस्टिव नजर आता है। इनमें काफी वैरायटीज आपको मार्केट में मिल जाएंगी। यदि वर्क की बात की जाए तो इनमें प्रिंटेड से लेकर हैवी एंब्रॉयडरी तक की बहुत बड़ी रेंज मिल जाएगी। आपको चुनाव वही करना चाहिए, जो आप पर सूट करे और फेस्टिवल के अकॉर्डिंग हो। 

Holi Dress

स्टाइलिश धोती-कुर्ता सूट 

आमतौर पर फेस्टिवल्स में ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहनना ही जंचता है। आप चाहें तो नॉर्मल सलवार-सूट के बजाय धोती-कुर्ता सूट को कैरी कर सकती हैं। इसे पहनकर आप ट्रेडिशनल लुक में भी काफी स्टाइलिश नजर आएंगी। इस ड्रेस में लोअर साइड में धोती स्टाइल में सलवार होती है, जिसे काफी स्टाइलिश तरीके से बनाया जाता है। ऊपर की तरफ कुर्ता थोड़ा शॉर्ट और ए लाइन स्टाइल में होता है। यह पेयरिंग बेहद खूबसूरत नजर आती है। कुर्ते पर गोटा पत्ती का वर्क किया हुआ होता है, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देता है। इसे अपने लिए सेलेक्ट करते समय आप थोड़े ब्राइट कलर का ही फैब्रिक लें, इससे आपको फेस्टिव वाली फीलिंग आएगी। 

Holi Dress

डिफरेंट लाइट लहंगा 

अगर आपका मन कुछ डिफरेंट लेकिन ट्रेडिशनल पहनने का है तो आप लहंगे को भी इस मौके के लिए चूज कर सकती हैं। लेकिन लहंगा सेलेक्ट करते समय लाइट वेटेड फैब्रिक लेना सही रहता है, क्योंकि ज्यादा हैवी आप पहनेंगी तो अच्छा लुक नहीं आएगा। साथ ही आपका पूरा ध्यान उसे संभालने में ही लगा रहेगा, होली आप एंज्वॉय नहीं कर पाएंगी। लाइट फैब्रिक वाले लहंगे में आप बहुत अट्रैक्टिव नजर आएंगी। आप चाहें तो अपनी किसी लाइट फैब्रिक साड़ी से भी लहंगा डिजाइन करवा सकती हैं, लेकिन साड़ी का कलर ब्राइट होना चाहिए। इससे आपकी साड़ी का नए रूप में इस्तेमाल भी हो जाएगा। 

Holi Dress

अलग-अलग वैरायटीज वाली साड़ी 

अगर आप होली की पार्टी में साड़ी पहनने की इच्छुक हैं तो इसमें भी कई ऑप्शंस आपके पास हैं। वैसे भी ट्रेडिशनल ड्रेसेस में साड़ी का कोई मुकाबला ही नहीं है। फेस्टिव ऑकेजन को देखते हुए इन दिनों साड़ी में काफी वैरायटीज उपलब्ध हैं। आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं, जिसमें साड़ी का बेस कलर सफेद या क्रीम हो। उस पर अगर प्रिंट्स हों तो और भी खूबसूरत नजर आएगी। लाइट कलर बेस पर कलर्ड प्रिंट से एक अलग ही लुक आता है।

Holi Dress

उनमें आप फ्लावर प्रिंट या फिर किसी भी अट्रैक्टिव प्रिंट की साड़ी ले सकती हैं। होली पर इस तरह की साड़ी अट्रैक्टिव दिखेगी।

Share this story