जानिए स्त्रियों के सोलह श्रृंगार का रहस्य

जानिए स्त्रियों के सोलह श्रृंगार का रहस्य

इनके धारण करने के पीछे बहुत बड़ा रहस्य है

डेस्क-स्त्रियों के सोलह श्रृंगार बताये गए है। इनके धारण करने के पीछे बहुत बड़ा रहस्य है। सोलह श्रृंगार सौंदर्य की परिपूर्णता है। आइए जाने स्त्रियों के सोलह श्रृंगार कौन कौन से है और उसे धारण करने के क्या लाभ हैं। कुछ श्रृंगार को सिर्फ विवाहित स्त्रियां ही धारण कर सकती हैं. जबकि कुछ को विवाहित स्त्रियां और कुंवारी लडकियां भी धारण कर सकती हैं।

बिंदी
बिंदी धारण करने से मुख्य मंडल का सौंदर्य निखर जाता है। विवाहित स्त्री या कन्या इसको अपने अलंकरण के लिए उपयोग में ला सकती हों। विंदी धारण करने से घर परिवार में सुख समृद्धि की बृद्धि होती है।

सिंदूर
वस्तुतः सिंदूर विवाहित स्त्रियों का अनुपम श्रृंगार है। यह श्रृंगार सोलहों श्रृंगार को परिपूर्णता प्रदान करता है। स्त्री विवाहित होने के बाद ही सोलह श्रृंगार धारण कर सकती है। सिंदूर लगने से पति को दीर्घयुष की प्राप्ति होती है।

काजल
काजल अर्थात अंजन को को आँखों को सुख पहुंचने वाला “सुखंजन” भी बताया गया है। साथ ही इसके धारण करने से सौंदर्य में भी निखार आता है। काजल लगाने से बुरे नजर के दुष्प्रभाव का असर भी नहीं होता।

Share this story