मोर का पंख बदल देगा आपकी लाइफ
डेस्क- मोर का पंख देखने में बहुत सुन्दर होता है लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी सुन्दरता आपकी लाइफ में भी आ जाएगी नहीं ना आज हम आपको ब्त्यायेंगे मोर के पंख के बारे में जो आपकी लाइफ जल्द ही बदलने वाला है आपको बता दे श्रीराधाकृष्ण के मंदिर में मोर पंख की स्थापना करवा कर 40 दिनों तक उनकी पूजा करने के बाद उस मोर पंख को अपनी तिजोरी या लॉकर में रख दे आपकी धन संपत्ति में इजाफा होने के साथ ही लम्बे समय से अटके पड़े काम बनने लगेंगे।
राहू के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए जिन लोगों को कालसर्पदोष या कुंडली में राहू बुरा असर दे रहा हो तो मोरपंख हमेशा अपने साथ रखे बच्चे की जिद दूर करने और नज़र से बचाने के लिए अगर बच्चा बहुत ज्यादा जिद्दी है और आपकी हर बात को अनसुना कर देता है।
तो आप रोजाना मोर पंखे से बने पंखे से उसे हवा करें या फिर अपने सीलिंग फैन पर मोर पंख चिपका दें इससे उसका स्वाभाव कुछ ही दिनों में बदल जायेगा तथा नवजात शिशुओं को नज़र से बचाने के लिए उसके सिरहाने पर चांदी के ताबीज में एक मोर पंख भरकर रख दे जिससे उसे नजर भी नहीं लगेगी।