lohri 2021- पंजाबी गर्ल्स की पसंद लहंगा और जानिए क्या है haircut trend

lohri 2021- पंजाबी गर्ल्स की पसंद लहंगा और जानिए क्या है haircut trend

lifestyle desk - लोहड़ी का त्यौहार खास करके पंजाब में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन अब देश के अन्य हिस्सों में भी इसको मनाया जाने लगा है इसके लिए काफी दिनों से तैयारियां शुरू हो जाती है और जो खत सबसे खास तैयारी होती है वह होती है महिलाएं अपनी जो ड्रेस(punjabi dress for lohri function) तय करती हैं वह साल भर पहले से करने लगती है और हर साल कुछ ना कुछ जो ड्रेस होता है वह चेंज होता रहता है ड्रेसिंग पेटर्न चेंज होता रहता है इस बार लोहड़ी का त्यौहार आ चुका है और महिलाओं में जो ट्रेन इस वर्ष चल रहा है वाह ट्रेडिशनल से अलग होकर वाइट और गोल्डन कलर का कॉन्बिनेशन इस साल चल रहा है ।

इस साल डार्क कलर के सूट की डिमांड कुछ ज्यादा ही हो रही है । इन सबके बावजूद डार्क कलर में पंजाबी टच तो बना ही रहेगा ।

मल्टीकलर के लहंगे का ट्रेंड जो लोहड़ी 2020 में था वह इस बार भी जारी रहने की उम्मीद है लेकिन एक बात तो छूट ही जा रही थी वह है ड्रेस के साथ ज्वेलरी की ज्वेलरी में वही झुमका लेकिन झुमके का लुक भारी ही रहेगा ।





लोहड़ी में लड़कियों के हेयर स्टाइल का हेयर कट (hair cutting style for girls)

लोहड़ी का त्यौहार पंजाबियों में काफी ख़ास होता है और अगर बात करें हेयर स्टाइल की तो लड़कियां long hair ही haircut रखना चाहती हैं क्योंकि पंजाबी लड़कियों में लम्बे बाल का ही ज्यादा प्रचलन रहता है क्योंकि पंजाबी चोटी अभी भी punjabi hairstyle trend में बना हुआ है |


लोहड़ी में लहंगे के लिए ब्लाउज डिजाइन (blouse designs for lehenga)

लोहड़ी लंहगा डिजाइन के साथ ब्लाउज का डिजाइन ब्लाउज का लुक भी काफी माने रखता है और आजकल deep neck design काफी चल रहा है | इस समय वेलवेट (velvet blouse)के फुल स्लीव्स ब्लाउज (full sleeves blouse ) fashion में है |






Share this story