Smartphone जल्द डिस्चार्ज और गर्म हो जाता हो तो हो जाएं एलर्ट

Smartphone जल्द डिस्चार्ज और गर्म हो जाता हो तो हो जाएं एलर्ट

Smartphone जल्द डिस्चार्ज और गर्म हो रहा है

डेस्क-गोपनीय तरीको का इस्तेमाल करके users के उपकरण में मोनेरो नाम की क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग की जा रही थी |’

क्या आपका भी smartphonesmartphone धीमा हो रहा है? या फिर गर्म होने लगा है और उसकी बैटरी बिना किसी स्पष्ट कारण के ही जल्द खत्म हाने लगी है?

  • अगर ऐसा हो रहा है तो हो सकता है कि क्रिप्टो करेंसियों की ‘माइनिंग’ में उसे इस्तेमाल किया जा रहा हो|
  • सुरक्षा विशेषज्ञों ने इस नए तरह के साइबर हमले को ‘‘क्रिप्टोजैकिंग’’ का नाम दिया है|
  • ‘माइनिंग’ बुनियादी तौर पर ऐसी प्रक्रिया है जिससे किसी आभासी मुद्रा (Virtual currancy) में लेन-देन को सत्यापित और उन्हें पूरा करने में मदद मिलती है|
  • इसकी एवज में माइनिंग करने वालों को अक्सर इनाम के तौर पर कुछ रकम दी जाती है|

इन तीन खिलाडियों की वजह से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरा टेस्ट हराया
IT सेवा प्रबंधन कंपनी ने क्या कहा जाने

  • वेभस्टोन में विशेषज्ञ जेरोम बिलॉइस ने कहा कि इसमें किसी इंटरनेट सर्वर, किसी पर्सनल कंप्यूटर या किसी स्मार्टफोन को अपने जाल में फंसाया जाता है ताकि क्रिप्टो करेंसियों की माइनिंग के लिए ‘मैलवेयर’ डाला जा सके|
  • ‘माइनिंग’ के संचालन में हजारों प्रोसेसर एक साथ जोड़ दिए जाते हैं ताकि क्रिप्टो करेंसियों की आमद के लिए उपलब्ध गणना शक्ति (computering power) बढ़ाई जा सके|
  • बिटकॉइन, एथेरियम, मोनेरो और क्रिप्टो करेंसियों की माइनिंग काफी फायदेमंद हो सकती है, लेकिन इसमें काफी इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है और बिजली के बिल बहुत ज्यादा आते हैं|

Hackers को मिल रहा है किफायती विकल्प

Sugar के मरीजों को ब्रेकफास्ट में लेना चाहिए दूध

  • वे चुपके-चुपके स्मार्टफोनों में होने वाले प्रोसेसरों का दोहन करने लगे हैं|
  • क्रिप्टोजैकिंग के शिकार होने वाले लोगों को लालच देने के लिए हैकर यूनानी पौराणिक कथाओं के ट्रोजन
  • हॉर्स सबटरफ्यूज के डिजिटल जगत के समकक्ष का सहारा लेते हैं|
  • इसमें अहानिकर दिखने वाले ऐप की मदद ली जाती है|

Games वाले apps हैकरों को ज्यादा आकर्षित करते हैं

  • IT सुरक्षा कंपनी ईएसईटी के शोधकर्ताओं ने कहा, ‘‘हाल में उन्होंने पाया कि सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले games बग स्मैशर का एक संस्करण, जिसे गूगल प्ले से 10 लाख से 50 लाखके बीच install किया जा चुका है|''
  • गोपनीय तरीको का इस्तेमाल करके users के उपकरण में मोनेरो नाम की क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग की जा रही थी |
  • उन्होंने बताया कि यह चीज धीरे-धीरे बढती जा रही है|

Share this story