वो 7 आदतें जो किसी को भी दिला सकती हैं success,जानिए कुछ लोगों की आदतें जिसने पंहुचा दिया बुलंदियों पर 

 Success Story रिसर्च में हुआ खुलासा अमेरिका में लिखी गई किताब में बताया 
वो 7 आदतें जो किसी को भी दिला सकती हैं success,जानिए कुछ लोगों की आदतें जिसने पंहुचा दिया बुलंदियों पर

Success Story अगर कोई भी सफल हुआ है तो ऐसा नहीं है की वह रातों रात सफल हो गया है उसके पीछे उसकी आदतें हैं जो उसे सफलता के शिखर पर ले गई है | एक रिसर्च में दावा किया गया है की अगर कोई भी व्यक्ति सफल होना चाहता है तो उसे 7 आदतें अपने अंदर बदलाव लानी होगी | Stephen Covey  अमेरिका में एक मोटिवेटर (Motivational Speaker ) के रूप में और educationist के रूप में जाने गए | उन्होंने एक बुक लिखी 7 Habits Of highly effective people जिसने जबरदस्त सफलता पाई | यह बुक 3000 लोगों पर किये गए रिसर्च पर निकला रिजल्ट था the 7 habits of highly effective people  Stephen R. Covey 

 यह  रिसर्च उन 3000 लोगों पर किया गया था जिन्होंने अपने जीवन में सफलता पाई थी इस के बाद 3  साल बाद जो बुक लिखी गई उसमे यह बताया गया की कैसे कोई भी व्यक्ति अगर 7 आदतें अपना ले तो निश्चित तौर पर वह सफल हो सकता है | 
Stephen Covey  ने अपने बुक में बताया कि success के लिए 7 habits बहुत ही जरुरी होती है और जिन लोगों ने भी सफलता पाई  उनमे 7 आदतें कॉमन थी 

प्रोएक्टिव एप्रोच (Proactive Approach)

प्रतिकूल परिस्थिति में काम करना (Begin with the Ending Mind)

जब आप कभी प्रतिकूल परिस्थिति में हो आपके विपरीत वो काम हो रहा हो जो आप नहीं चाहते हैं उसके बावजूद अगर आप उसे स्वीकार करते हैं  चैलेन्ज के रूप में लेते हैं तो आपको सफल होने से  कोई भी नहीं रोक सकता है | कई बार ऐसी सिचुएशन आती है की कोई अपमान करता है तब भी अगर आप उन परिस्थितियों में संभाल ले गए तो सफलता मिलनी तय है 

worst  situation  के बारे में सोच कर  अपने को करें मजबूत 

कोई भी काम करने से पहले यह सोच लें की इस काम को करने से आपका अगर फायदा होता है तो क्या होगा अगर कोई भी नुक्सान होता है तो ज्यादा से ज्यादा क्या हो सकता है मतलब अपने दिमाग में फेल होने का डर  निकाल दे सोचें की अगर नुकासन होता है तो ज्याद अगर बहुत ही बदतर situation आ जाती है तो क्या होगा | 

ऐसा अगर दिमाग में रख कर चलते हैं तो आप अंदर से हमेशा ही मजबूत रहेंगे और सारी परिथितियों पर विचार करके assesment  कर के आगे बढ़ेंगे इससे  जब आपके अंदर डर ख़त्म हो जाएगा तब आप वह approach  करेंगे जिससे सफल होने की सम्भावना अधिक हो जाती है | 

अपने काम की प्राथमिकता तय करें 

ऐसा कोई  व्यक्ति नहीं है जिसे  बहुत कुछ नहीं चाहिए लेकिन आपको खुद यह तय कि आपको सबसे पहले क्या चाहिए और उसकी priority  तय करें | क्योंकि आपको भी पता है की है एक साथ कभी किसी को कुछ भी  है | 

पहले सुने और समझें 

दूसरों की भी सुनने की आदत   की भी बात को सुनते हैं तो उससे यह सामने वाले को लगता है की आप उसकी बात को पूरा  दे रहे हैं और जब  उसकी बातों का जवाब देते हैं तो वह आपकी बातों को सुनता है सम्मान देने से  | सुनने की आदत चीजों को समझने के लिए सुन्ना है न की जबाब देने के लिए 

सिनर्जी के साथ काम करना 

कई बार हम अकेले नहीं कई लोगों के साथ मिलकर काम करते हैं जाहिर सी बात है की कई लोगों के अपने अलग अलग विचार होते हैं लेकिन उन्ही के बीच एक ऐसा विचार  सभी उस पर तैयार होते हैं उसका परिणाम यह होता है की अब  जो रिजल्ट  था वह काफी ज्यादा अच्छा हो जाता है | कई सारी एनर्जी एक  करने लगती है  collective  approach   हो जाता है | सारे लोग एक साथ मिलकर उस काम को सफल बनाने में लग जाते हैं क्योंकि जाहिर सी बात कि जब सबकी आपसी सहमति बनती  है तो अलग अलग  भी निर्धारित हो जाती हैं | 

भगवान की पूजा में बड़ी शक्ति 

फेल  होने का मतलब होता है की  गलतियां ख़त्म हो गई जरूर कुछ कमियां ै होंगे प्रार्थना इतनी ताकत देता है जो फेल होने पर फिर से आगे बढ़ने के लिए  प्रेरित करता है क्योंकि अगर अंदर से ही ऊर्जा ख़त्म हो गई तो आगे काम करने की नहीं मिलेगी | अपने भगवान् से कनेक्ट  करें रोज प्रार्थना करें | भगवान् के प्रति आभार रखें कई बार ऐसा क्षण आता है की सब कुछ ख़त्म हो गया | 

Think Win Win 

जिसके साथ भी आप काम कर रहे हैं उनको भी फायदा हो आप को भी फायदा हो दोनों का फायदा हो इस आदत को डालना होगा | 

Share this story