Villages in India: कहीं और जाने से पहले इन गांवो की खूबसूरती को देखना न भूलें

Villages in India: कहीं और जाने से पहले इन गांवो की खूबसूरती को देखना न भूलें

Villages in India: जब भी कहीं घूमने-फिरने की बात आती है तो अक्सर जहन में विदेशों में मौजूद कुछ खूबसूरत जगहों का नाम आता है। लोग प्रकृति की खूबसूरती देखने के लिए अपने देश से दूर जाते हैं, लेकिन ऐसे लोगों को शायद ये नहीं पता कि भारत में भी ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं, जो विदेशों में मौजूद खूबसूरत जगहों से जरा भी कम नहीं हैं।

Most advanced village in India: खेतों में बनी पगडंडियों पे गिरते सम्भलते चलना

अच्छा लगता है अलसाई दोपहर में पेड़ों की शाख पर बैठ कर खेला खेलना।

बचपन की हर शरारत बहुत अच्छी लगती है,

क्यों बड़े हो गए, गांव से शहर आ गये

पतली पगडंडियों की जगह चौड़ी सड़कें तो हैं

पर चलने के लिए जगह नहीं

पेड़ तो बहुत हैं पर गांव के बाग़ की तरह खेलने को नहीं,

हम कितनी भी कोशिश कर लें

गांव को शहर जितना स्वार्थी नहीं बना सकते,

और शहर को गांव जैसा अपना नहीं बना सकते हैं।

Most beautiful villages in India: लोग गांव का शांत, निर्मल परिवेश पशु पक्षियों की मनमोहक आवाज , मौसम के साथ बदलते काम और पौधोंकी बदलते रंग रूप से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। इन सब को छोड़ कर जाने का किसी का भी कोई

इरादा नहीं होता है।

और हो भी क्यों ?

Most beautiful village in the world: गांव में वेराइट स्टोर लग गए हैं , इंटरनेट स्पीड लाजवाब है, ऑनलाइन शॉपिंग के सामान तीन चार दिन में घर तक आ जाता है। रास्ता भी अच्छा बन गया है। जब चाहो यहां से कहीं भी जा सकते हो।

Villages in India: शहर के इतने शोर शराबे , प्रदूषण और लोगों की भीड़ में रहना किसको अच्छा लगता है। फिर भी जब जाते हैं दुगनी स्पीड से घर लौट आते हैं।

जो लोग शहरी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। वे किसी योद्धा से कम नहीं हैं।

Most beautiful township in India: भारत में ऐसे कई गांव भी हैं, जहां की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है। आइए जानते हैं देश के ऐसे ही कुछ गांवों के बारे में, जो बेहद ही खूबसूरत हैं और विदेश जाने से पहले आपको इन जगहों पर एक बार जरूर जाना चाहिए।

मावल्यान्नांग गांव :-




मेघालय के पूर्व खासी हिल्स जिले में स्थित इस गांव को एशिया के सबसे स्वच्छ गांव के तौर पर जाना जाता है। देखने में बेहद ही खूबसूरत लगने वाले इस गांव की सबसे बड़ी खासियत ये है कि

यहां बेकार सामान को ऐसे ही जहां-तहां फेंका नहीं जाता है, बल्कि उसे बांस से बने कचरे के पात्रों में डाला जाता है और फिर उसे एक गड्डे में डालकर उसकी खाद तैयार की जाती है।

कौसानी गांव :-




उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित यह गांव भारत के खूबसूरत पर्वतीय पर्यटक स्थलों में से एक है। पिंगनाथ चोटी पर बसा यह गांव हिमालय की खूबसूरती के दर्शन कराता है। बर्फ से ढंके नंदा देवी पर्वत की चोटी का नजारा इस गांव से बड़ा ही भव्य दिखाई देता है। यही वजह है कि

इस गांव को 'भारत का स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है। यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारे और पर्यटक स्थल लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित करते हैं।

खिमसर गांव :-




राजस्थान में स्थित इस छोटे से गांव को 'राजस्थान की धड़कन' भी कहा जाता है। यह गांव चारों तरफ से थार मरुस्थल से घिरा है, जो इसे और भी खूबसूरत बना देता है।

आप यहां ऊंट की सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप रात में यहां कैंपिंग भी कर सकते हैं।

खोनोमा गांव :




नगालैंड की राजधानी कोहिमा से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव को एशिया का सबसे हरा-भरा गांव कहा जाता है।

ऊपर से देखने पर इस गांव का नजारा ऐसा दिखता है, जैसे आप स्वर्ग को देख रहे हैं। यहां काफी संख्या में पर्यटक आते हैं और गांव की खूबसूरती का लुत्फ उठाते हैं।

तकदाह गांव :-




पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में स्थित यह एक छोटा सा गांव जरूर है, लेकिन यह देश के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां प्रकृति का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।

इस गांव से हिमालय की ऊंची चोटियों का नजारा बड़ा ही खूबसूरत लगता है। इसके अलावा यहां चाय के खूबसूरत बागान भी पर्यटकों को खूब लुभाते हैं। आपको एक बार इस गांव की सैर जरूर करनी चाहिए।

Share this story