Best Jeans For Women Girl Ladies: वर्किंग वूमेन और लड़कियों के लिए कौन सी जींस सबसे अच्छी होती है?

Best Jeans For Women Girl Ladies

फेशन डेस्क, नई दिल्ली। आप ऑफिस, पार्टी या कैजुअल ड्रेस के तौर पर जींस को कैरी करती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो अपने जींस लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं। इसके लिए कुछ फैशन टिप्स को फॉलो करें। 

वर्किंग वूमेन और लड़कियों के लिए कौन सी जींस सबसे अच्छी होती है?

आज बड़े ही नहीं छोटे शहरों में भी रहने वाली वर्किंग वूमेन और लड़कियों के वार्डरोब में जींस मिल ही जाएगी। यह एक कंफर्टेबल अटायर है। जींस की खासियत है कि कैजुअल लुक से लेकर ऑफिस तक में कैरी किया जा सकता है। लेकिन हर दिन एक ही तरह से जींस पहनने से आपका लुक बोरिंग और एक जैसा लगता है। ऐसे में जींस के साथ जो टॉप अटायर कैरी कर रही हैं, उस पर ध्यान दें, उसमें एक्सपेरिमेंट करें। इस तरह आपका जींस लुक डिफरेंट, परफेक्ट नजर आएगा। 

एक कलर का ज्यादा यूज 

जींस के साथ अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो ओवर ऑल ड्रेस में एक ही कलर पहनें। यह एक फ्रेश, मोनोक्रोमेटिक लुक देता है। इस लुक में जींस के साथ व्हाइट शर्ट, लेस टॉप या स्टाइप्ड टॉप काफी जंचता है। इसके साथ आप व्हाइट सिंपल एसेसरीज भी कैरी करें। अगर आप डेनिम जींस के साथ डेनिम टॉप कैरी कर रही हैं तो उसमें ब्लू कलर के डिफरेंट शेड्स पहनें। मसलन, जींस का कलर डार्क और शर्ट का कलर लाइट ब्लू ही रखें। 

कैजुअल लुक के लिए जींस

कैजुअल लुक में आप पजामा पैंट्स या पजामा जींस को फ्रिल्ड टॉप या फैंसी कोट के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपको कमाल का लुक मिलेगा। वहीं अगर आप रिप्ड जींस पहन रही हैं तो उसके साथ टॉप और लॉन्ग डेनिम कोट कैरी करें। इसके अलावा कैजुअल लुक में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं। जैसे ऑफ शोल्डर टॉप के साथ जींस पहनना या फिर सिंपल टॉप के साथ भी जींस, डेनिम जैकेट पहनी जा सकती है। मौसम को देखते हुए आप फ्लोरल प्रिंट्स या स्प्रिंग लुक शॉर्ट ड्रेस के साथ जींस पहनें और उसके ऊपर जैकेट कैरी करें। 

ऑफिस लुक के लिए जींस

चूंकि इन दिनों वेलवेट फैब्रिक ग्लोबली फैशन में इन है तो ऑफिस में जींस के साथ वेलवेट कोट को कैरी करना अच्छा आइडिया हो सकता है। इस लुक में जींस के साथ अपनी पसंद का टॉप कैरी करें। लेकिन साथ में वेलवेट ब्लेजर भी जरूर पहनें। यह ऑफिस मीटिंग के लिए एकदम एलीगेंट लुक है। वैसे ऑफिस लुक में आप प्लेन शर्ट की जगह पर बेल स्लीव्स व्हाइट शर्ट को जींस के साथ पहन सकती हैं। वहीं व्हाइट क्रॉप्ड डेनिम जींस के साथ मैचिंग जैकेट एक बेहतरीन फॉर्मल लुक माना जाता है। 

मिक्स प्रिंट-टेक्सचर की जींस

जो महिलाएं अपने लुक में थोड़ा बोल्ड अंदाज चाहती हैं, वह डेनिम जींस के साथ पैचवर्क जैकेट पहन सकती हैं। स्टेटमेंट लुक पाने के लिए ऊपर से फर टीम्ड प्रिंटेड कोट कैरी करें।

बूटकट जींस 

इन दिनों बूटकट जींस का क्रेज बना हुआ है। अगर आप बूटकट जींस पहन रही हैं तो इसे कई तरह से टीमअप किया जा सकता है। मसलन, बूटकट जींस के साथ क्रॉप टॉप और स्टाइप्ड जैकेट काफी अच्छी लगती हैं। इसके अलावा आप इसे स्टेटमेंट टॉप या व्हाइट टीशर्ट और बॉम्बर जैकेट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। गर्ल्स बूटकट में पैचवर्क को भी तवज्जो दे सकती हैं।

Share this story