Working Women Tips: महिलाएं करियर को कैसे बेहतर करें? तरक्की मिलना पक्का

Tips For Working Women In Hindi

Tips For Working Women For Growth: हम यह मान ले कि अपने प्रोफेशन में बेहतर परफॉर्म कर रहे है, इससे और बेहतर करने की कोई जरूरत नहीं है, यह सोच गलत है। प्रोग्रेस के लिए जरूरी है, हम समय की डिमांड के अनुसार अपनी बेहतर से बेहतर परफॉर्मेंस दें। 

महिलायें करियर को कैसे बेहतर करें? 
अमृता को मीना ने एक साधारण-सी अदोस्तान सलाह दो तो वह चिढ़ गई। उसकी कुलींग मीना ने उससे बस इतना ही कहा था, 'अमृता, तुम और बेहतर ढंग से काम कर सकती हो, तुममें अच्छी क्षमता है। इससे वर्कप्लेस पर तुम्हारी बहुत ही शानदार और एक अलग इमेज बन जाएगी।' इस पर अमृता गुस्सा गई, बोली, 'क्या मैं तुम्हें अंडर परफॉर्मर वा कामचोर लागती हूँ? क्या ऑफिस में मेरी इमेज ठीक नहीं है?' अमृता भूल गई कि हम चाहे कितने भी बेहतर परफॉर्मर और इंटेलीजेंट क्यों ना हो, लेकिन बेहतरीन की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है। दुनिया के कामयाब लोग चाहे वे वैज्ञानिक, चिकित्सक, इंजीनियर, लेखक, प्रोफेसर या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हों, ये सभी खूबसूरत मुकाम तभी हासिल कर पाते हैं, जब वे निरंतर अच्छे से अच्छा करने के लिए प्रयासरत रहते हैं, नित नई चीजें सीखने और अनुभव प्राप्त करने के लिए तत्पर रहते हैं। इसी तरह आप भी अपने करियर को नई ऊंचाई देने, व्यक्तित्व को निखारने के लिए कुछ उपाय अपना सकती हैं। 

परफॉर्मेंस इंप्रूव कसे करें? 
कभी भी यह ना मानकर बैठे कि आप जो कर रही हैं, वही आपका वेस्ट है। खुद को कंफर्ट जोन से बाहर लाएं और अपनी परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने के तरीकों पर विचार करें। लोगों की सलाह लें अपने बॉस सहयोगियों या क्लाइंट्स के फीडबैक पर ध्यान दें। अपने डार्क एरियाज को पहचानें और उन कमजोरियों को दूर करें आपके भीतर खुद को बेहतर बनाने और अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने का एक जुनून होना चाहिए। ये बातें आपको सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगी। 

वैल्यू एडिशन कैसे करें?
आप अगर अपने करियर में प्रोग्रेस चाहती हैं तो अपनी पर्सनालिटी और वर्किंग स्टाइल में वैल्यू एडिशन करें। बेस्ट सेलर बुक 'सो गुड दे कांट इग्नोर यू' के राइटर काल न्यूपोर्ट ने लिखा है कि महत्व इस बात का है कि आप अपने दिए गए काम को कितने बेहतर तरीके से करते हैं, उत्पादन की गुणवत्ता में कितनी वैल्यू एड कर पाते हैं। आप अपनी आजीविका के लिए कुछ भी करें, लेकिन खुद को इतना बेहतर बनाने की कोशिश करें कि कोई आपको झोर ना कर सके। आपको इमेज बेहतरीन परफॉर्मर की होनी चाहिए। 

रोज नई स्किल कैसे सीखें ?
दुनिया पल-पल बदल रही है, प्रगति कर रही है। समय बीतने के साथ ही हर नई तकनीक पुरानी होती चली जाती है। जाहिर है, चाहिए इसी के मुताबिक प्रोफेशनल या बिजनेस फील्ड में भी नई सेवाओं और नए उत्पादों की मांग बड़ी है। पुरानी चीजों की मांग लगातार घटती चली जाती है। इसलिए आपको समय के साथ तालमेल बनाकर चलने के लिए नियमित रूप से नई स्किल सीखनी आपकी स्किल और नवीनतम जानकारी ही आपकी वास्तविक पूंजी है। 

काम को पूरे मन से कैसे करें? 
सफल होना है तो अपने पैशन को फॉलो करें। आप जो कर रही हैं, अगर वे आपका पेशन नहीं है तो भी आपको इस काम के प्रति अभिरुचि जगानी चाहिए किसी काम को बोझ की तरह या महज ड्यूटी निभाने के माइंडसेट से करेंगी तो आप कभी सफल नहीं हो पाएंगी। इसलिए काम के प्रति लगाव रखें, अपने एंप्लॉयर को अधिक से अधिक बेहतर रिजल्ट देने का प्रयास करें।
 

Share this story