मदरसों में computer education और english पढ़ाने पर होगा जोर 

Madarsa education

 Balrampur madarsa news बलरामपुर। मदरसों के आधुनिकीकरण पर विशेष जोर दिया जाएगा तथा सिलेबस में अंग्रेजी,गणित, साइंस आदि विषयों को शामिल किया जाएगा। सभी मदरसों में कंप्यूटर हो यह भी सुनिश्चित कराया जाएगा। मदरसों में पढ़ने वाले छात्र आगे चलकर डॉक्टर, इंजीनियर, वकील सहित अच्छे पदों पर पर पहुंचे एवं आत्मनिर्भर बने यह कोशिश रहेगी। अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा। अल्पसंख्यक बस्तियों में साफ सफाई के लिए योजना बनाकर कार्य किया जाएगा ।

अल्पसंख्यक समुदाय की मूलभूत समस्याओं को दूर करने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध एवं जैन समुदाय के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। यह बातें सदस्य अल्पसंख्यक आयोग सम्मान अफरोज द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में कही गई।

सदस्य ने बताया कि उन्होंने बीटेक एवं एमबीए की पढ़ाई की है एवं लंदन में भी उन्होंने शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि जनपद बलरामपुर से उनका गहरा रिश्ता है तथा विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता मुस्लिम समुदाय में शिक्षा का स्तर बढ़ाना है तथा उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां अल्पसंख्यक समुदाय को केवल वोटर के तौर पर देखती है किंतु अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कोई भी कार्य नहीं करती।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में उनकी कोशिश रहेगी कि अल्पसंख्यक समुदाय को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय का शतप्रतिशत टीकाकरण हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए अलग से टीकाकरण बूथ बनाया जाएगा।


इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन सिंह, तहसीलदार शेख आलमगीर व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

जनपद के भ्रमण के दौरान  सम्मान अफरोज ने अल्पसंख्यक बस्तियों एवं मदरसों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Share this story