सिंचाई विभाग के 06 मुख्य अभियंताओं तथा 141 सहायक अभियंताओं को उनके ऐच्छिक विकल्प के अनुसार पारदर्शीपूर्ण ढंग से दी गई नवीन तैनाती

Swatantra dev singh
 

जलशक्ति मंत्री ने अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने के दिये निर्देश

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ: सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग (यांत्रिक) के 06 नवप्रोन्नत मुख्य अभियंताओं (स्तर-2) तथा 141 नवप्रोन्नत सहायक अभियंता यांत्रिक को उनके चुने हुए ऐच्छिक विकल्प के अनुसार पारदर्शीपूर्ण ढंग से तैनाती प्रदान की गयी है। डॉ0 राम मनोहर लोहिया परिकल्प भवन, लखनऊ के सभागार में जलशक्ति मंत्री  स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री  रामकेश निषाद की उपस्थिति में नव प्रोन्नत मुख्य अभियंताओं (स्तर-2) तथा सहायक अभियंताओं की पदस्थापन की प्रक्रिया पूर्ण करायी गयी।
      पदस्थापना के दौरान एक-एक सहायक अभियंता से उनके एच्छिक विकल्प एवं पसंद के अनुसार क्षेत्रों में तैनाती की जानकारी ली गयी और उसके आधार पर पारदर्शीपूर्ण ढंग से पदस्थापन का कार्य सम्पन्न कराया गय। अभियंताओं के तैनाती आदेश अलग से जारी किया जायेगा।
    जलशक्ति मंत्री  स्वतंत्र देव सिंह ने इस अवसर पर नवप्रोन्नत अभियंताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियंताओं की विभाग को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। विभाग की नीतियों एवं कार्यक्रमों को लागू करवाने में इनका अहम योगदान होगा। इसलिए अपने-अपने आवंटित जनपदों में दिये गये दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करें।
      जलशक्ति राज्य मंत्री  रामकेश निषाद ने भी नव प्रोन्नत सहायक अभियंताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उनकी पसंद के अनुसार क्षेत्रों में तैनाती दी गयी है, इसलिए उनका दायित्व बनता है कि वे आवंटित कार्यों को पूरी दक्षता एवं निष्ठा के साथ क्रियान्वयन करें।
 इस अवसर पर प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन अनिल गर्ग, प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष  अनिल कुमार सिंह, प्रमुख अभियंता यांत्रिक ओपी पाठक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Share this story