आरडीसी कंक्रीट प्लांट का 101 वां शाखा का अयोध्या में हुआ शुभारंभ
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
अयोध्या। थाना पूरा कलंदर मोड ग्राम मैनुद्दीनपुर में निलेश सिंह के घर के पास आरडीसी कंक्रीट शाखा का 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभारंभ किया गया। कंपनी के एम डी अनिल वनचोर ने बताया कि अयोध्या की तरफ पूरी दुनिया की निगाह लगी हुई है। इसलिए हमारी कंपनी का भी मकसद था एक शाखा अयोध्या में खोलना चाहती थी। जो अब जाकर पूरी हो गई है यह इकाई मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से शुरू की गई है। जिससे अयोध्या में बनने वाले मकानों सड़कों पुलों नालियों के निर्माण में आसानी और सुगम बनाने में क्वालिटी में गुणवत्ता मजबूती और टिकाऊ का भरोसा देती है। हम निवेदन करना चाहते हैं कि आसपास के लोगों से अभी विनिर्माण के क्षेत्र में काम करने वाली सभी इकाइयों के लोग हमारे यहां से आरडीसी कंक्रीट के उत्पाद को प्रयोग जरूर करें। इस अवसर पर डॉ के एस बोन H.R, मोहम्मद अदनान खान R B H, जगजीत सिंह, B.H सैयद अर्शी, अभिषेक सिंह ,आदित्य तिवारी, मोहम्मद समीर ,मोहम्मद शकील, आदर्श सिंह ,आलोक सिंह ,राजेश सिंह ,विजय सिंह उर्फ वीरू , टिंकल सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे ।