३०वी बाल विज्ञान कांग्रेस का सेक्रेड हार्ट में हुआ आयोजन

Bal vigyan.congress sitapur
 


बाल वैज्ञानिकों ने स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रस्तुत किए शोध पत्र

Sitapur- भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज में हुआ जिसका शुभारंभ  जिला विद्यालय निरीक्षक सीतापुर अनूप कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। अंजली यादव, सलोनी सिंह और अर्चिता और आफसीन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
  "इंडियन साइंस कम्युनिकेशन सोसाइटी लखनऊ" के तत्वाधान में  समन्वयक डॉ योगेश चंद्र दीक्षित ने मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनूप तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सीतापुर में अपने संबोधन में यह विश्वास दिलाया कि इस प्रकार के जनहित कार्यक्रम के लिए आवश्यक शोध पत्र तैयार करने हेतु प्रशिक्षण तथा आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने का पूर्ण दायित्व विभाग द्वारा निभाया जाएगा। सुदूर क्षेत्र रामपुर मथुरा रेउसा से आई उच्च प्राथमिक विद्यालय की शालिनी तथा सपना के प्रोजेक्ट को विशेष रूप से सराहाते हुए उन्होंने कहा कि इनकी प्रतिभागिता तथा उनके शिक्षक द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन निश्चित ही एक अप्रतिम उदाहरण है जो विज्ञान के प्रति इनकी ललक प्रदर्शित करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य फादर डॉ.डैनी मैथ्यू ने बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करते हुए विज्ञान के क्षेत्र में न केवल अपना भविष्य संवारने  का सुझाव दिया बल्कि नए अविष्कारों के लिए भी प्रेरित किया।

Sitapur bal vigyan congress
 कार्यक्रम के नोडल प्रभारी नरेंद्र सिंह प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सीतापुर ने इस वर्ष की राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के आयोजन के विषय में बताते हुए कहा कि "स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना" थीम निर्धारित की गई है तथा उप विषय- अपने पारितंत्र को समझना, स्वास्थ्य पोषण व कल्याण को प्रोत्साहन देना, पारितंत्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रथाएं, आत्मनिर्भरता के लिए पारितंत्र आधारित दृष्टिकोण तथा पारितंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार रखे गए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कनिष्ठ वर्ग के 24  तथा  वरिष्ठ वर्ग के 28 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम समन्वयक डॉ योगेश चंद्र दीक्षित ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज के वंश कुमार राठौर तथा दीपांशु तिवारी, दिल्ली पब्लिक स्कूल के चिराग राज तथा चिराग  अग्रवाल  एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मणिकापुर रामपुर मथुरा की शालिनी पाठक एवं सपना सिंह के पत्र की संस्तुति राज्य स्तरीय विज्ञान कांग्रेस के लिए की गई है जबकि वरिष्ठ वर्ग में महर्षि विद्या मंदिर के आनंद एवं प्रभात श्री कृष्ण कृपा विद्या ज्ञान स्थली की निवेदिता एवं दुर्गा तथा हिंदू कन्या पाठशाला की नैंसी एवं रिचा के शोध पत्रों की संस्तुति राज्य स्तरीय विज्ञान कांग्रेस के लिए की गई है ।दोनों ही वर्गों में से एक एक शोध पत्र राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भेजा जाएगा। शोध पत्रों का मूल्यांकन दीनदयाल उपाध्याय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ शेखर सिंह,  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता नरेंद्र सिंह, डीपी वर्मा मेमोरियल के डॉक्टर केके गंगवार, प्राणी विज्ञान विभागाध्यक्ष,  डॉ अरशद अली एसोसिएट प्रोफेसर गणित विभाग सेकंड डिग्री कॉलेज तथा संकेत वर्मा विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान, धीरज टण्डन विभाग अध्यक्ष कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने किया। 
कार्यक्रम का संचालन तथा अतिथियों का धन्यवाद  सुष्मिता श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया। डॉक्टर योगेश चंद्र दीक्षित ने बताया कि जिन शोध पत्रों की संस्तुति राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए की गई है वह शीघ्र ही आवश्यक संशोधन व सुधारों के पश्चात अपने शोध पत्र जमा करा दें। सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र को मेरठ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रतिभाग करने जाना होगा।

Share this story