भाजपा ने गिनाई 4 साल की उपलब्धि ,सपा ने बताया छल हुआ

4 years of BJP Government अयोध्या:(रिपोर्ट:अभिषेक गुप्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने प्रेसवार्ता करके प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार के 4 वर्ष के नाकामियों के पूरे हुए हैं।उन्होंने कहा कि असफलता के,अराजकता के, लूट के,सरकारी लूट के, अधिकारियों के लूट केहत्या डकैती के, महिलाओं को सुरक्षा न दे पाने के, बेरोजगारों को रोजगार न दे पाने के, किसानों को मौत के मुंह में धकेलने वाली सरकार के 4 वर्ष पूरे हुए हैं।
पवन पांडे ने कहा कि पूरे प्रदेश समेत राम नगरी अयोध्या को पूरे 4 वर्ष छला व ठगा गया है। जब भाजपा की सरकार नहीं थी तो भाजपा के नेता कहते थे कि जब हमारी सरकार बनेगी तो प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे लेकिन आज प्रदेश किस तरफ जा रहा है।पवन पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों की फर्जी होर्डिंग्स लगा रही है।
प्रदेश में बने दोनों एक्सप्रेस वे अखिलेश यादव की देन है।पूर्वांचल एक्सप्रेस का भी अखिलेश यादव ने ही शिलान्यास किया था और भूमि अधिग्रहण का मुआवजा भी किसानों को अखिलेश यादव ने ही दिया था।आज झूठ बोलने वाली सरकार के 4 वर्ष पूरे हुए हैं।