आई लाइफ सेन्टर में 59 लोगो का निशुल्क हुआ मोतियाबिंद का ऑपरेशन

Eye life center
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। गोमती नगर विस्तार में जेटीआरआई के ठीक सामने आई लाइफ सेन्टर हास्पिटल में रविवार को निशुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन किया गया। जिसमें आई लाइफ सेन्टर के मुताबिक रविवार को 59 लोगो का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। बताया कि पिछले रविवार को लगे कैंप में 22 लोगो का निशुल्क ऑपरेशन किया गया था। यह ऑपरेशन आई सर्जन डा रोहित अग्रवाल ने किया। बतातें है कि डा रोहित अग्रवाल को एक दिन में 100 से अधिक मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करने पर उन्हे पूर्व में मंत्री सुरेश खन्ना भी सम्मानित कर चुके है। वहीं मौजूद मरीजो ने बताया कि मोतियाबिंद के आपरेशन में डा रोहित अग्रवाल का हाथ बहुत ही साफ है। वहीं डा रोहित के मुताबिक वह अब तक लाखों सफल ऑपरेशन कर चुके है। उन्होने यह भी बताया कि आई लाइफ सेन्टर की प्रयागराज में भी शाखा है और लखनऊ में उनकी यह दूसरी शाखा है। अंबर फाउंडेशन के वफा अब्बास व समाजसेविका रागिनी श्रीवास्तव लगातार जरूरतमंदो की मदद करने के लिए बढ़ चढ़कर प्रयास कर रहे है। वफा अब्बास ऐसे लोगो की मदद कर रहे है जिन्हे आंखो में प्राब्लम हो या मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराना हो। वहीं रागिनी श्रीवास्तव भी क्षेत्र में समाजसेविका की अग्रिणी भूमिका निभा रही है। कोविड के दौर में भी रागिनी श्रीवास्तव ने बढ़चढ़कर जरूरतमंदो की मदद करने के साथ ही बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन के कैंप लगवाए थे। इस मौके पर अंबर फाउंडेशन की तरफ से कोआर्डिनेटर फातिमा हुसैन समेत आई लाइफ सेन्टर का स्टाफ व अन्य मौजूद रहे।

Share this story