चारबाग स्टेशन पर लागू होगी इंटीग्रेटेड पार्किंग व्यवस्था

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने निरीक्षण कर स्थिति का लिया जायजा
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर व्यस्ततम यात्री यातायात को देखते हुए तथा प्रतिदिन आने-जाने वाले वाहनों के सुव्यवस्थित एवं सुगम आवागमन हेतु वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए स्टेशन पर इंटीग्रेटेड पार्किंग की व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में कार्य प्रगति पर है l इस कार्य का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने चारबाग रेलवे स्टेशन पहुँच कर इंटीग्रेटेड पार्किंग की दिशा में चल रहे विकास कार्यों को परखते हुए समस्त कार्य की जानकारी प्राप्त की एवं अपने आवश्यक दिशा निर्देश पारित किये एवं सम्पूर्ण कार्य को निर्धारित मानकों के आधार पर तय समय सीमा में समाप्त करने की बात कही।
इंटीग्रेटेड पार्किंग व्यवस्था के तहत चारबाग के मुख्य एंट्री और एग्जिट पर इलेक्ट्रॉनिक बैरियर लगाए जा रहे हैं जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है। कोई भी वाहन जो परिसर में दाखिल होगा उसे बैरियर के पास ही इलेक्ट्रॉनिक स्लिप मिल जाएगी जिसमें वाहन का नंबर और आने जाने का समय दर्ज होगा और उसी के हिसाब से निर्धारित शुल्क वसूला जाएगा। प्राइवेट 04 पहिया वाहनों के लिए 10 मिनट पार्किंग मुफ्त रहेगी और बाद में शुल्क देना पड़ेगा। वहीँ, कमर्शियल वाहनों के लिए कोई छूट नहीं है। स्टेशन परिसर में पार्किंग को व्यवस्थित तरीके से लागू करने के लिए वाहनों के आने जाने के लिए 4 अलग-अलग लेन बनाई गई है। पहली लेन थ्रू रहेगी जबकि दूसरी लेन कमर्शियल जैसे कि कैब, टैक्सी और ऑटो और तीसरी लेन निजी वाहनों के लिए होगी तथा चौथी लेन पैदल एवं सरकारी वाहनों के लिए होगी । वाहनों के आने जाने हेतु 04 प्रवेश एवं निकास द्वार निर्धारित किये गए है जिसमे पहला आरक्षण कार्यालय के सामने दूसरा ऑटो/रिक्शा गली तीसरा लखनऊ जं. की ओर से जबकि चौथा कैब-वे की ओर से रहेगा l इस समस्त व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु निजी संस्था द्वारा अपने गार्ड नियुक्त किये जायेंगे | इसके अतिरिक्त वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए आरक्षण केंद्र में स्थित कर्मचारी वाहन पार्किंग की स्वच्छता एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने की बात कही साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त कर्मचारियों का आवाहन करते हुए उनसे सतर्क, जागरूक एवं सजग रहकर कार्य करने पर विशेष बल दिया।