राज्यमंत्री ने एमएलके महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाओं का किया सम्मान

Balrampur newd
 

बलरामपुर । एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में शुक्रवार को निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्रदानकर सम्मानित किया गया।

Balrampur news
      कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री पूर्वांचल विकास बोर्ड के अध्यक्ष साकेत मिश्र व प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण करके किया। इसके बाद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।  मुख्य अतिथि व प्राचार्य ने बीएड 1st की रंजना गौड़ को प्रथम पुरस्कार 1100 रुपए व स्मृति चिन्ह, बीएससी 3rd के मन सिंह को 750 रूपये व स्मृति चिन्ह व बीए 3rd की प्रकांक्षा तिवारी को 500 रुपये व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।

Balrampur newd

राज्यमंत्री श्री मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से  विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने अतिथियों का स्वागत किया तथा एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश शुक्ल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता के संयोजक एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया।
      इस अवसर पर प्रोफेसर एस पी मिश्र, कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष लाल,डॉ राम रहीस ,एस एन सिंह व विपिन तिवारी मौजूद रहे।

Share this story