हिंदू धर्मस्थलों के विरुद्ध चरमपंथियों का फिलस्तीनी माडल बलरामपुर में सक्रिय : महेंद्रदास

Balrampur
 हिंदू धर्मस्थलों और हिंदू समाज की रक्षा के लिए जान देने को भी तैयार: महेंद्र दास 

श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र और नेपाल बार्डर पर चरमपंथियों उन्मादियों द्वारा किया जा रहा अवैध कब्जा


वैभव त्रिपाठी

बलरामपुर । नेपाल बार्डर से सटे इलाकों में चरमपंथियों और उन्मादियों द्वारा अवैध कब्जा करने और हिंदू धर्म स्थलों के विरुद्ध फिलस्तीनी माडल की खबरें तमाम रिपोर्टों में प्रकाशित की जा चुकी है। वीरविनय चौक स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र दास ने मीडिया को बताया कि बलरामपुर श्रावस्ती सीमावर्ती जनपद है यहां पर चरमपंथियों द्वारा फिलस्तीनी माडल संचालित किया जा रहा है। महेंद्र दास ने कहा कि हनुमानगढ़ी मंदिर सिर्फ बलरामपुर ही नहीं पूरी दुनिया में हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ी मंदिर भी फिलस्तीनी साजिश का शिकार लगातार हो रहा है वर्ग विशेष के उन्मादियों द्वारा महिलाओं और बच्चों को आगे करके साजिश किया जाता है बलरामपुर जिले में चरमपंथियों का बोलबाला है प्राशसनिक संलिप्तता और अवैध अर्थतंत्र से हिंदू धर्मस्थलों और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।

हनुमान गढ़ी के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र दास ने बताया कि तमाम खतरों और धमकियों का सामना करते हुए वो फिलस्तीनी साजिश का संघर्ष कर रहे हैं और एक संत और हिंदू समाज का प्रतिनिधि होने के नाते नेपाल सीमा पर चल रही अरबी और चरमपंथियों के साजिश के खिलाफ जान की परवाह न करते हुए आवाज उठाता रहूंगा और सरकारी जमीनों पर बने अवैध कब्जों को मुक्त करवाउंगा। उन्होंने कहा कि  हिंदू समाज की भलाई और धर्मस्थलों की रक्षा के लिए अपनी जान देने को भी तैयार है।  महेंद्र दास ने अगले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदू धर्मस्थल के खिलाफ हुई साजिश में सम्मिलित अधिकारियों व अन्य लोगों का नाम उजागर करने को कहा है।

Share this story