स्पर्धा २०२२ के दूसरे दिन भी सीतापुर रोड शाखा का दबदबा कायम-

Spardha

 स्पर्धा २०२१ दूसरा दिन खिलाडियों ने जम कर बटोरे मैडल-

स्पर्धा दूसरा दिन सीतापुर रोड शाखा ने बालिका क्रिकेट में राजाजीपुरम शाखा को हराया- 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 
लखनऊ। के . डी. सिंह बाबू स्टेडियम में सेंट जोसफ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स की चल रही तीन दिवसीय स्पर्धा २०२२ के दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताए में खिलाडियों ने जम कर पदक बटोरे 
स्पर्धा के दूसरे दिन के अतिथियों के रूप में अमित रंजन राय , ऐ आर टी ओ  प्रशासन , चिरंजीव नाथ सिन्हा , ऐ डी सी पी पश्चिम , ओलिंपियन ललित उपाध्याय, राकेश पांडेय डीआईओएस लखनऊ तथा सुरेंद्र तिवारी संयुक्त निदेशक शिक्षा लखनऊ मंडल उपस्थित थे । जिन्होंने अपने कर कमलो से स्पर्धा के विजेताओं को ट्रॉफी मैडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया 

इस अवसर एआरटीओ प्रशासन ने उपस्थित बच्चों व जन समूह को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया वहीँ DIOS  लखनऊ व संयुक्त शिक्षा निदेशक ने सीनियर बालक एंव बालिकाओं का कबड्डी मैच देखा .. उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ अपने आशीर्वचनो से प्रोत्साहित किया ! 
स्पर्धा २०२२ के दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में जूनियर बालिका क्रिकेट , ट्रैक & फील्ड , कबड्डी, खो खो  , बास्केट बॉल , बैडमिंटन के साथ शॉट पुट, लॉन्ग जम्प की प्रतियोगिताएं प्रमुख थीं 
टीम गेम खो खो , कबड्डी , बैडमिंटन , बास्केट बॉल , आदि में सीतापुर रोड शाखा और राजाजीपुरम शाखा के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दी .. दूसरे दिन भी स्पर्धा में सीतापुर रोड शाखा का दबदबा कायम रहा .. पहले दिन और दूसरे दिन के पदकों को मिला कर १८ गोल्ड १४ सिल्वर ८  ब्रॉन्ज़ मैडल के साथ सीतापुर रोड शाखा प्रथम स्थान पर रही ।
१२ गोल्ड १५ सिल्वर ११ ब्रॉन्ज़ के साथ राजाजीपुरम शाखा दूसरे स्थान पर रही .. वहीं सात मैडल के साथ रूचि खंड शाखा तीसरे स्थान पर रही 
दूसरे दिन की खेल प्रतियोगिताओं के समापन पर प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने आमंत्रित अतिथियों के आगमन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विजेता खिलाडियों को शुभ कामनाएं प्रदान की।

Share this story