श्री जय नारायण मिश्र पी.जी कॉलेज में आज स्पोर्ट्स बोर्ड के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालयी वालीबाल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल संपन्न हुआ

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। वालीबाल प्रतियोगिता, पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाइनल केकेसी व कालीचरण कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें केकेसी 25-15 और 25-11 से विजयी रहा। कालीचरण कॉलेज की टीम सेमीफाइनल की उपविजेता रही। पुरुष वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल लखनऊ विश्वविद्यालय और लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज के बीच खेला गया। जिसे लखनऊ विश्वविद्यालय ने 25-14, 22-25 एवं 25-23 से जीता।
लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज की टीम उपविजेता रही। इस प्रकार वालीबाल पुरुष प्रतियोगिता के फाइनल में जेएन पीजी कॉलेज एवं लखनऊ विश्वविद्यालय की टीमें पहुंच गई। जिनके बीच फाइनल का मुकाबला कल 24 जनवरी को 11:00 बजे खेला जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ वालीबाल प्रतियोगिता के महिला वर्ग का प्रथम सेमीफाइनल, अवध कॉलेज एवं आईटी कॉलेज के बीच में खेला गया। जिसे अवध कॉलेज ने आईटी कॉलेज को हराते हुए 25-5 एवं 25-20 से जीता। महिला वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल नवयुग कॉलेज एवं लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज के बीच खेला गया। जिसे नवयुग कॉलेज ने लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज को 25-16 25-15 से हराकर जीता। महिला वर्ग का फाइनल खिताब कल 24 जनवरी को अवध कॉलेज और नवयुग कॉलेज के बीच केकेसी स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेला जाएगा।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन डा ममता डोगरा, असिस्टेंट प्रोफेसर, नारी शिक्षा निकेतन द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स बोर्ड प्रभारी, प्रो नलिन रंजन सिंह, प्रो मधु गौड़ एवम प्रो अभिषेक सिंह सहित अनेक शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।