आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लघु माध्यमिक विद्यालय में हुए विविध कार्यक्रमों के आयोजन

Balrampur news
 

बलरामपुर- बलरामपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर लघु माध्यमिक विद्यालय में अमृत महोत्सव के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि सौम्य अग्रवाल ने झंडी दिखाकर स्थानीय पुलिस बल के साथ प्रभात फेरी को रवाना किया। तत्पश्चात विद्यालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्याम जी मिश्रा ने किया। 

Balrampur news

विद्यालय के प्रबंधक डॉ ओपी मिश्र पूर्व प्राचार्य एमएलके पीजी कालेज, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौम्य अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि राधेश्याम मिश्र, डॉ कौशल्या गुप्ता, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र चौहान, विकासकान्त पाण्डेय जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राम तीरथ यादव एवं मंगल प्रसाद व संदीप उपाध्याय रहे। भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया  विद्यालय के बच्चों दिव्यांशी गुप्ता, दिव्यांशी सोनी, काजल पाठक, पलक कनौजिया, शालू, वैष्णवी, वैष्णवी चौरसिया, जान्हवी आदि छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने देश की आजादी के शहीदों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि देश को आजाद कराने वाले व आजादी के बाद सीमा की रक्षा में वीरों को स्मरण करते हुए उनके परिवारों का सम्मान करना चाहिए। प्रबंधक डॉ ओपी मिश्रा ने प्रतिभागियों का प्रसंशा करते हुए सदैव आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी व कार्यक्रम की तैयारी करने वाली शिक्षिका प्रतिभा शुक्ला, रविता मिश्रा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉ रामानन्द तिवारी ने बाल संसद का शपथ ग्रहण सम्पन्न कराया। शिक्षक रामदेव उपाध्याय, मनोज आर्य, मोहनीश पाठक, संजय चौहान द्वारा सभी अतिथियों को भारत माता का चित्र व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रमेश पाठक, अवधेश द्विवेदी, अभिनव सैनी, अभिजीत, लकी, उत्कर्ष, अनमोल, रिशांक, रितेश सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Share this story