सेवा कार्य के द्वारा लगभग 125 लोग लाभान्वित हुए
लखनऊ। मकर संक्रांति के अवसर पसेवा कार्य के द्वारा लगभग 125 लोग लाभान्वित हुए.
र, भारत विकास परिषद, एन.सी.आर.-2 अवध प्रान्त की प्रगति शाखा ने मंजू सिंह के नेतृत्व में, दिनांक 14 जनवरी 2024, अपराह्न 2:00 बजे, अंगीकृत सेवा बस्ती बेलहा गांव में, खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम किया.
*मुख्य अतिथि* *डॉक्टर के के राज* रहे,जिन्हे पुष्प माला पहनाकर शाखा के कोषाध्यक्ष पी.के. श्रीवास्तव ने सम्मानित किया.
सर्व प्रथम उनके कर कमल से, कन्या को खिचड़ी प्रस्तुत कर के वितरण कार्य आरंभ कराया गया .
प्रगति शाखा का यह कार्यक्रम में साधना सिंह, पीके श्रीवास्तव, आलोक सक्सैना, डॉक्टर चित्रा सक्सेना,कंचन गुप्ता,डॉक्टर ए. के.डंगवाल, सविता डूबे, बीना त्रिवेदी तथा मंजू सिंह के सामूहिक प्रयास से संपन्न हुआ.
सभी को खिचड़ी तथा रायता परोसा गया.
सेवा कार्य के द्वारा लगभग 125 लोग लाभान्वित हुए.