प्रभु श्रीराम के दरबार में सेवा बहाली के लिए तदर्थ शिक्षकों ने लगाई अर्जी

Teachar bharti

 Teachar bhatti
जनपद प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर ,जौनपुर  आजमगढ़, रायबरेली, प्रयागराज,बस्ती ,बहराइच बलरामपुर, बाराबंकी ,गोंडा लखनऊ अयोध्या अमेठी बलिया समेत 27 जनपदों के हजारों की संख्या में तदर्थ शिक्षको ने आज अयोध्या में प्रभु श्री राम के शरण में सेवा बहाली की अर्जी लगाई और प्रभु श्री रामलला के दरबार में मुख्यमंत्री को संबोधित अपना प्रत्यावेदन मंदिर के मुख्य पुजारी को दिया.

तदर्थ संघर्ष समिति के संरक्षक रमेश प्रताप सिंह ,शिक्षक नेता   रविंद्र सिंह और प्रभात कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में साकेत महाविद्यालय अयोध्या के प्रांगण में  प्रदेश के सभी तदर्थ शिक्षक  इकट्ठा होकर शांतिपूर्वक  कतारबद्ध  पैदल यात्रा करके प्रभु श्री राम के दरबार में अपनी सेवा बहाली की अर्जी लगाई और मुख्यमंत्री को संबोधित प्रत्यावेदन मंदिर के मुख्य पुजारी को सौंपा

तत्पश्चात कतारबद्ध  पैदल यात्रा करके हनुमानगढ़ी में भी प्रभु हनुमान जी में भी अर्जी लगाई और मंदिर के मुख्य पुजारी को माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित प्रत्यावेदन दिया संरक्षक रमेश प्रताप सिंह का कहना है सदन में यशस्वी मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि प्रदेश के तदर्थ शिक्षकों को बहुत ही  जल्द सरकार राहत देगी लेकिन धनतेरस के दिन 9 नवंबर 2023 को शासन द्वारा एक शासनादेश जारी करते हुए 17 महीने का अवशेष वेतन देते हुए वर्ष 1993 से लेकर अद्यतन राजकोष से वेतन प्राप्त कर रहे लगभग 5 हजार तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर असंवेदनशील निर्णय लिया है हम सभी तदर्थ शिक्षकों का विश्वास है कि प्रभु श्री राम हमारी अर्जी स्वीकार करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी से हम सभी तदर्थ शिक्षकों की सेवाए बहाल करवाएंगे याचना के क्रम में अगली अर्जी प्रदेश के सभी तदर्थ शिक्षक गोरखनाथ धाम में लगाएंगे 
                    

Share this story