Annual foundation day Dr Ram Manohar Lohia , We are what you do Repeated by Excellence therefore is not an act but a habit’’
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। हम वही होते हैं जो हम बार-बार करते हैं। इसलिए श्रेष्ठता (Excellence) कोई कार्य नही बल्कि एक आदत है। We are what you do Repeated by Excellence therefore is not an act but a habit’’ यह बात डॉ0 विनोद कुमार पाल, माननीय सदस्य, नीति आयोग, राज्यमंत्री, भारत सरकार नई दिल्ली जोकि डॉ0रा0म0लो0आ0यु0सं0 के वार्षिक स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि एवं स्थापना दिवस वकतृत्व-कर्ता के रूप में उपस्थित थे।
डॉ0रा0म0लो0आयु0सं0 ने अपना स्थापना दिवस मनाया गया एवं कार्यक्रम का शुभारंभ जिसमें मंचासीन सभी गणमान्य अतिथियों डॉ0 विनोद कुमार पाल, माननीय सदस्य, नीति आयोग, राज्यमंत्री, भारत सरकार नई दिल्ली डॉ0 राजीव कुमार बहल, सचिव स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग एवं महानिदेषक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद, भारत सरकार, नई दिल्ली, पार्थ सारथी सेन शर्मा, आई0ए0एस0 उपाध्यक्ष, डॉ0रा0म0लो0आयु0सं0 एवं प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, मातृ शिशु कल्याण, उ0प्र0 शासन, लखनऊ द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इस दौरान संस्थान के संकाय सदस्य, अधिकारीगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें, एवं आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे।
वार्षिक स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संस्थान की नई चिकित्सा सेवायें जैसेः- मैटरनल आई.सी.यू., पीडियाट्रिक्स न्यूनटेल आई.सी.यू, पीडियाट्रिक्स सर्जरी एवं आब्स एण्ड गायनी हेतु माडुलर ओ.टी., बहुमंजिला नर्सिंग आवास, इमरजेन्सी वाड के विस्तार हेतु अतिरिक्त 30 आई.सी.यू. बेडों, ऑस्पिटल ब्लॉक में थैलेसीमिया डे केयर वार्ड की स्थापना एवं बहुमंजिला गर्ल्स हॉस्टल का लोकापर्ण श्री ब्रजेश पाठक, माननीय उप मुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, मातृ एवं शिशु कल्याण, उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का प्रदेश की 25 करोड़ जनता की तरफ से स्वागत किया और संस्थान को उसके वार्षिक स्थापना दिवस की बधाई दी तथा संस्थान द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों, उच्च कोटी की पढ़ाई, इलाज एवं जटिल सर्जरी एवं उपलब्धियों के लिए सराहा।
उन्होंने बताया कि मा0 प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व में चिकित्सीय जगत में आमूल-चूल परिवर्तन हुये हैं। भारत सरकार के सहयोग से राज्य सरकार ने नये 60 मेडिकल कालेजों का निर्माण किया है। प्रदेश में क्रियान्वित मिशनः निरामयः योजना के तहत कई नर्सिंग कालेज को भी QCI&Quality council of India के मानको के आधार स्वीकृत दी जा रही है ताकि भविष्य में प्रदेश द्वारा देश ही नही अपितु अर्न्तष्ट्रीय स्तर पर भी नर्सिंग छात्रायें अपनी सेवाये प्रदान कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के इंटर एवं डिग्री कालेजों में जाकर छात्रों की यदि नर्सिंग को आजिवीका के रूप में चुनते है तो वह मानव सेवा भी करते हैं। यदि उनके इस पेशे से मरीज के किसी भी परिजन के चेहरे पर मुस्कान आती है तो वह गंगा स्नान के बराबर है। उन्होंने यह भी बताया की नर्सेज की जरूत पूरे विश्व में हैं।
अग्रेतर उन्होंने ये बताया आयुष्मान योजना के अंतर्गत लगभग प्रदेश की 4 करोड़ जनता को लाभन्वित किया गया है जो कि अनुकरणीय है। अंत में उन्होंने मा0 प्रधान मंत्री जी की चिकित्सीय क्षेत्र में दी जाने वाली उत्कृष्ट सेवाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के उपाध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, आई0ए0एस0 ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोहिया संस्थान के संकाय सदस्यों को अपने विभागीय क्षेत्र से बाहर निकल ग्रामीण अचंल में उत्कृष्ट सेवायें प्रदान करने हेतु सुलभ संचार व्यवस्था निर्मित करें। चिकित्सा शिक्षा विभाग लगातार चिकित्सीय सेवाओं के उच्चीकृत हेतु कार्यरत है।
कार्यक्रम के अति विशिष्ट डॉ0 राजीव कुमार बहल, सचिव स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग एवं महानिदेशक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद, भारत सरकार, नई दिल्ली, ने अनुसंधान विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किसी भी देश की उन्नति वहाँ की अनुसंधान यानि शोध के ऊपर निर्भर करती है। उन्होंने यह भी बताया कि शोधकर्ता केवल मेडिकल कालेजों का कार्य नही है। उन्होंने शोध कैसे की जाय, शोध कितने प्रकार की होती है किस प्रकार आई0सी0एम0आर0 शोध हेतु फंडिंग देता है पर विस्तार पूर्वक जानकारी या उन्होंने कई दिग्गज संस्थानों के नाम साझा किये जिन्हें शोध हेतु दो करोड़ से पाँच करोड़ रूपये की फंडिंग दी गयी जिसमें CMC Velhore, Aligarha Muslim University, Amrita University इत्यादि शामिल है। उन्होंने एम0बी0बी0एस0 छात्रों के लिए उपलब्ध Short term project के बारे में बताया और उन्हें शोध हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने छात्रों से यह भी आग्रह किया कि वह मेडिकल शोध गंगा में अपनें शोध कार्यों को प्रकाशित करें।
संस्थान की निदेशक प्रो0 सोनिया नित्यानन्द ने स्थापना दिवस उद्बोधन में संस्थान की विगत 3 वर्ष की भांति निम्नलिखित उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
संस्थान प्रदेश में प्रथम तथा उत्तर भारत में दूसरा NABH Accrediated संस्थान हो गया है। हाल ही में संस्थान को federation of Indian Chambers of Commerce and Industry द्वारा आयोजित 15जी 15th Health Care Excellence Award 2023 में संस्थान को Training Skill Development Initiative Award श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। संस्थान ने सेवा में श्रेष्ठता एक नई पहल“ का भी संचालन अपने Quality Cell के माध्यम से किया है।
संस्थान में Paediatric Hepotology Unit की भी शुरूवात कर दी गयी है। संस्थान के ई0एन0टी0 विभाग Cochlear Implant Surgery की भी सफलता पूर्वक शुरूवात की गयी है। जिसमें Ali Yavar Jung National Institute of Speech Hearing Disability (Divyangjan) मुम्बई के संस्था का सहयोग प्राप्त है।
संस्थान के प्रदेश के कुपोषित (SAM and MAM) के बच्चों के उत्कृष्ट उपचार हेतु पीडियाट्रिक विभाग में रेफरल सेण्टर भी स्थापित किया गया है। इसी के साथ-साथ संस्थान द्वारा पीडिया ट्रामा मोडयूल भी तैयार किया गया है। जोकि पूरे देश का प्रथम मोडयूल भी है। संस्थान ने कई प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे कल्याण सिंह सुपर स्पेशिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड हास्पिटल के साथ चिकित्सीय सेवाओं को लेकर एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किये गये हैं।
प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम के प्रचार एवं प्रसार हेतुु मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन की क्रय प्रक्रिया भी शुरूवात हो गयी है।
संस्थान के अथक प्रयासों द्वारा केवल संस्थान में ही नहीं अपितु प्रदेश के समस्त उच्चस्तरीय संस्थानों में कैडर स्ट्रक्चरिंग की व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गयी है जिसमें प्रदेश सरकार की प्रेरणा एवं पूर्ण सहयोग सराहनीय है।
संस्थान में नर्सिंग संवर्ग में भी वृहद स्तर पर नियुक्तियां सफल रूप से करवाई है, साथ ही साथ संस्थान में अन्य संवर्ग जैसे- फार्मासिष्ट, लिपिकीय इत्यादि में भी नियुक्तियां की है।
कॉलेज ऑफ नर्सिंग में भी स्थाई नियुक्तियां वाइस प्रिंसिपल एव ट्यूटर के पदों पर की गयी है। अधिकतर नियुक्तियां सी0बी0टी0 के माध्यम से की गयी है।
संस्थान में कई वर्षों से लम्बित प्रोन्नति की प्रक्रिया को भी पूरा कर लगभग 200 पैरामेडिकल कर्मचारियों को भी लाभान्वित किया गया है। आने वाले 05 वर्षों को ध्यान में रखते हुए संस्थान कई अन्य परियोजनाओं को भी पहल कर दी गयी है।
जल्द ही प्रदेश को संस्थान द्वारा एडवांस न्यूरो साइंस सेण्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी।
समस्त प्रकार की किडनी, बोन मैरो पीडियाट्रिक्स ट्रांसप्लांट सेवाओं के लिए संस्थान में एक ट्रांसप्लांट युनिट का भी निर्माण किया जायेगा।
संस्थान के शहीद पथ स्थित डा0 आर0पी0जी0 अस्पताल में भी रेडियोडायग्नोस्टिक की भी सुविधा जल्द ही उपलब्ध करायी जायेगी ।
संस्थान के हास्पिटल ब्लाक प्रथम एवं द्वितीय चरण में 732 एवं 400 बेड का डी0पी0आर0 बन चुका है।
इस वर्ष संस्थान की कई विभागों की पी0जी0 सीट बढी है। कम्युनिटी हेल्थ प्रोग्राम के अंतर्गत संस्थान द्वारा अभी तक प्रदेश की 4688 बालिकाओं का एच0पी0वी0 टीकाकरण किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्तृत्व कर्ता डॉ0 विनोद पाल ने अपने अल्प समय में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रशंसा की एवं संस्थान की निदेशक प्रो0 सोनिया नित्यानन्द को कुशल नेतृत्व के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने वक्तब्य में केंद्र सरकार एवं माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा स्वरूप स्वास्थ्य संबन्धित कई योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी तथा उनको अपनाने के लिए प्रेरित किया ताकि प्रदेश की जनता ग्रामीण स्तर पर वृहद रूप से लाभान्वित हो सके।
उन्होंने संकाय सदस्य एवं छात्रों से अपील की कि लोहिया संस्थान एक प्रसिद्ध नाम है जिसे आगे ले जाने हेतु हम सभी को अपने कार्य क्षेत्र में पूर्ण लग्न तथा गुणवत्ता पूर्वक कार्य करना होगा। उन्होंने संस्थान चिकित्सकों का आवाहन करते हुए कहा कि वैसे तो 2025 वर्ष को पूर्णतः टी0बी0 उन्मूलन वर्ष के रूप में देखा जा रहा है किंतु संस्थान यह कार्य 2024 में ही करके एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान को अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के लिए ये कार्य करते रहने होंगे। उन्होंने सूझाव दिया कि संस्थान आने वाले वर्षों में लीवर ट्रांसप्लांट की सुविधा का भी प्रारम्भ करें। और विभाग से आग्रह किया किया वह ग्रामीण स्तर पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को और सशक्त बनाए।
देश भर में एक ख्याति प्राप्त शैक्षणिक संस्थान बनाने के लिए संस्थान को अपनी एन0आई0आर0एफ0 रैंकिंग को और अच्छी करनी होगी। अतः उन्होंने छात्रों का आवाहन करते हुुए उन्हें चिकित्सा जगत में कई सृजनात्मक कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि एक स्वस्थ देश ही प्रगतिशील देश बन सकता है।
धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 ए0के सिंह द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में छात्रों एवं संकाय सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया।
The annual fest of all MBBS students of all batches approx. 500 students at Dr. RMLIMS of sports, literary and cultural extravagmza-2021 called Esparanza was held from 2nd to 5 September 2023. Among all batches 500 students were actively part of these events. We are celebrating their enthusiasm with award of modals in following categories.
Medals List for Foundation Day 2023
S.NO
Medal
Awarded To
Esparanza-2023
1
Best Sportsman year-2023 (Male)
Mr. Lakshya Gautam, MBBS Batch 2020
2
Best Sportsman year-2023 (Female)
M. Pallavi Chaudhary, MBBS batch 2020
3
Best Sportsman year-2023 (Female)
Ms Shailja Malik, MBBS batch 2021
4
Best Stadent in cultural activities year-2023 (Male)
Mr. Shree Gopal, MBBS batch 2021
5
Best in cultural activities year-2023 (Female)
Ms. Himanshi Vash, MBBS batch 2020
6
Best Student in lacrary activities year-2023 (Male)
Mr. Shree Gopal, MBBS batch 2021
7
Best in literary activities year-2023 (Female)
Ms. Payasi Shakya, MBBS batch-2020
Total =7
S.NO
Medal
Awarded To
Annual Research Day-2023
1
Best Paper Awand to faculty in Basic Sciences for Published
Recarch
Dr. Arpita Singh, Dept. of Pharmacology
2
Best Paper Award to faculty in clinical sciences for published researche
Dr. Dinkar Kulshrestha, Dept. of Neurology
3
Best Research Award to faculty in Basse Sciences for Unpublished Rescarch
Dr. Saumya Shukla, Dept. of Pathology
4
Best research award to faculty in clitical sciences for unpublished research
Dr. Anurag Agarwal, Dept of Anaesthenology
5
Best Research Award to Resident Research Scholer in Basic Sciences
De Shipra Dobhal, Dept of Microbiology
6
Best Research Award to resident in Clinical Sciences
Dr. Ranjit Singh, Dept. of Nephrology
7
Best Research Award to MBBS student
Ms. Shatakshi Sangal, Dept of Pathology
Total =7
S.No.
Director's Appreciation Medals For outstanding contribution to the institute Nursing and Paramedical category
1
Mrs. Kamini Kapoor. Nursing Superintendent
2
Mrs. Alpana Charles, Nursing Superintendent
3
Mrs. Poonam Tiwari, Senior Dietician
4
Mrs Priyanka Pandey, Technical Officer
5
Mr. Dinesh Kumar Ratnakar, Technical Officer Radiology
6
Mold Khalid, Medical Record Officer
Total= 6
S.No.
Director's Appreciation Medals For outstanding contribution to the institute Nursing and Paramedical category
1
Prof. Atul Jain, HOD, Deptt. of Pharmacology
2
Prof. Pradyumn Singh, Deptt. of Pathology & Dean.
3
Dr. Sujeet Rai, Deptt. of Anesthesiology & Additional MS.
4
Dr. Smita Chauhan, Deptt. of Gastrosurgery & Additional MS.
Total= 4 Grand Total=24
Patent-02
Dr. Soumya Sankar Nath, Dept. of Anaesthesiology
TRANSDUCER LEVEL ADJUSTMENT DEVICE
Dr. Mohammad Kaif, Dept. of Neurosurgery
POSTERIOR LONGITUDINAL LIGAMENT KNIFE
Book-03
Dr. Swagat Mahapatra, Dept of Orthopedic
Emergency and Trauma
Dr.Shiv Shankar Tripaths, Dept. of Emergency Medicine
Dr. Neha Thakur, Dept. of Pediatrics
Pediatric Trauma Resuscitation Module
Dr. Soumya Sankar Nath, Dept of Anesthesiology
Competency Based Text Book of Anesthesiology