एसकेडी एकेडमी की वृंदावन एवं ए ब्लॉक राजाजीपुरम शाखा में “एनुअल रिजल्ट्स डे” सम्पन्न 
 

“Annual Results Day” concluded in Vrindavan and A Block Rajajipuram branch of SKD Academy.
“Annual Results Day” concluded in Vrindavan and A Block Rajajipuram branch of SKD Academy.
लखनऊ। एसकेडी एकेडमी की वृंदावन एवं ए ब्लॉक राजाजीपुरम शाखा में आज “एनुअल रिजल्ट्स डे” में कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गएएसकेडी एकेडमी की वृंदावन एवं ए ब्लॉक राजाजीपुरम शाखा में आज “एनुअल रिजल्ट्स डे” में कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. इस अवसर पर कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया.

लखनऊ। एसकेडी एकेडमी की वृंदावन एवं ए ब्लॉक राजाजीपुरम शाखा में आज “एनुअल रिजल्ट्स डे” में कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गएएसकेडी एकेडमी की वृंदावन एवं ए ब्लॉक राजाजीपुरम शाखा में आज “एनुअल रिजल्ट्स डे” में कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. इस अवसर पर कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया. 


सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के निदेशक श्री मनीष सिंह ने कहा प्रातः काल ईश्वर, गुरु और माता-पिता को धन्यवाद देकर दिन की शुरुआत करना हमारी संस्कृति है। रात में सोते समय हमें दिन भर किए गए कार्यों का मूल्यांकन करते हुए ईश्वर को धन्यवाद देना चाहिए. जब हम निरंतर कई साल तक क्रमबद्ध तरीके से इस कार्य को करेंगे तो हम देश को न सिर्फ अच्छे डॉक्टर-इंजीनियर बल्कि अच्छे नागरिक दे सकेंगे जो देश के लिए मूल्यवान धरोहर बन सकेंगे.

लखनऊ। एसकेडी एकेडमी की वृंदावन एवं ए ब्लॉक राजाजीपुरम शाखा में आज “एनुअल रिजल्ट्स डे” में कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गएएसकेडी एकेडमी की वृंदावन एवं ए ब्लॉक राजाजीपुरम शाखा में आज “एनुअल रिजल्ट्स डे” में कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. इस अवसर पर कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर संस्थान की उपनिदेशक श्रीमती निशा सिंह ने कविता “कोशिश कर हल निकलेगा” के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया.पुरस्कार वितरण के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई किसने यहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया.  इस अवसर पर संस्थान की सह निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा, सह निदेशक श्री डीके सिंह, सम्मानित शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे.

Share this story