लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने एफएसटी व एसएसटी टीमों व अधिकारियों से किया संवाद

As soon as the Lok Sabha elections were announced, the District Magistrate communicated with the FST and SST teams and officials.
As soon as the Lok Sabha elections were announced, the District Magistrate communicated with the FST and SST teams and officials.
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आज रसखान प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने एफएसटी व एसएसटी टीमों से संवाद किया। जिलाधिकारी ने कहा कि टीमों के सम्बंधित अधिकारी एक दूसरे से भली भांति परिचित हो लें। आचार संहिता लागू होते ही एफएसटी टीमे सक्रिय हो जाएं। दायित्वों के निर्वहन में कोई लापरवाही क्षम्य नही होगी। एसएसटी टीमे अपनी पाली में समय पर ड्यूटी पर पहुंचें। व्हाट्सऐप ग्रुप पर लगातार सक्रिय रहें। निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण अधिकारियों के मोबाईल नंबर अपने पास रखें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। दायित्वों के निर्वहन में पूरी सतर्कता रखी जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव के अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ ने 12डी फॉर्म वितरित कर दिया है। चुनाव दिवस की प्रक्रिया की चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि मॉक पोल तक केवल वही मशीन बदली जाएगी जो ख़राब होगी। वास्तविक मतदान के दौरान यदि बीयू या सीयू ख़राब है तो पूरा सेट बदला जायेगा। यदि वीवीपैट ख़राब है तो केवल वीवीपैट बदला जायेगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान टीमों के साथ निरंतर संपर्क में रहें। चुनाव के दौरान प्रत्येक 2 घंटे में एमपीएस ऐप पर सूचनाएं भरी जानी हैं। मतदान प्रारम्भ होने की सूचना इसी ऐप के माध्यम से दी जानी है। 

आदर्श अचार संहिता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम बिना अनुमति के नही होगा। प्रचार के दौरान किसी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसके मकान या भूमि पर कोई झंडा, बैनर या पोस्टर नही लगाया जायेगा। धारा 144 का उल्लंघन करने पर संगत धारा में मुकदमा दर्ज किया जायेगा। किसी राजनीतिक दल द्वारा अन्य दल के उम्मीदवारों का पुतला नही जलाया जायेगा। आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में त्वरित कार्रवाई की जाये। मतदान के दिन बूथ के अंदर किसी अधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने बूथों के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी रखें।

 मतदेय स्थलों में मानक के अनुरूप सुविधाओं की जाँच कर सूचना निर्धारित प्रारूप पर भरकर अगले तीन दिन में प्रेषित की जाये। मतदान पार्टियों की रवानगी स्थल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हरदोई लोकसभा के लिए सीएसएन कॉलेज व मिश्रिख लोकसभा के लिए आईटीआई परिसर निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन से जुड़े सम्बंधित अधिकारियों का नंबर अपने पास रखें। अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर कोई भी अधिकारी अवकाश पर नही जायेगा। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि सेक्टर पुलिस अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट का सहयोग करें। दोनों अधिकारी एक साथ भ्रमण करें। दोनों अधिकारी ईवीएम जमा होने तक साथ अवश्य रहें। सुरक्षा में कोई चूक क्षम्य नही होगी।
 पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि एफएसटी टीमों में लगे पुलिस अधिकारी रिलीवर के आने पर ही अपना कार्यस्थल छोड़ें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

Share this story