बाल निकुंज इंटर कॉलेज व्वायज विंग ने जीते 32 स्वर्ण पदक

Bal nikunj school annual function
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

 लखनऊ। बाल निकुंज इंटर कॉलेज, मोहिबुल्लापुर,  सीतापुर रोड, लखनऊ स्थित शिव सहाय जी स्पोर्ट ग्राउंड में खेले जा रहे एथलेटिक गेम आयोजन के चौथे दिन भी बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज विंग के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर पिछले तीन दिनों की भांति आज भी बड़े अंतर के साथ विजय पताका  लहराने में सफल रही।
                 आज  के आयोजन में सभी शाखाओं से कक्षा-के जी-1के सभी 9 सेक्शनों से चयनित 254 बच्चों ने जीत का जज्बा लिए मैदान में डटे रहे। ये सभी प्रतिभागी 52एथलेटिक गेमों के लिए 52 ग्रुपों से चयनित किए गए थे। 
           इस प्रकार कक्षा-के जी-1की खेल प्रतियोगिता में - बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज बिंग ने 23 स्वर्ण,28 रजत तथा 32 कांस्य पदकों के साथ चौथे दिन भी सर्वश्रेष्ठता साबित करने में सफल रहा।
जबकि बाल निकुंज  इंग्लिश स्कूल   ने 15 स्वर्ण, 13 रजत तथा 9 कांस्य पदको के साथ  द्वितीय पोजीशन  कायम करने में सफल रहा। वहीं बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी 13  स्वर्ण, 10रजत ,8 कांस्य पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
         प्रबंध निदेशक , एच एन जयसवाल,कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा एवं उप प्रधानाचार्या  अनीता मौर्या द्वारा सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र शील्ड एवं मेडल  प्रदान कर सम्मानित किया गया।
                 इस शुभ अवसर पर कॉलेज प्रबंध निदेशक कॉलेज कोऑर्डिनेटर  उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या के साथ खेल इंचार्जेस , संबंधित कक्षाध्यापक  एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे ।

Share this story