बलरामपुर पायनियर school ने कराया online poster competition बच्चों को बताया बकरीद का महत्व

Online competition

ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में आयोजित हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता

ईद अल-अजहा त्योहार के अवसर पर आयोजित की गई प्रतियोगिताएं


बलरामपुर। बुधवार को शहर के अग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ऑन लाइन ईद अल-अजहा दिवस मनाया गया। ईद अल-अजहा' के अवसर पर
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी ने ऑन लाइन बच्चों को बकरीद  त्योहार के बारे में बताया। उन्होंने कहा की इस त्योहार का मतलब  कुरबानी की ईद होता है। इस्लाम धर्म के लोगों का एक प्रमुख त्यौहार है। रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभग 70 दिनों बाद इसे मनाया जाता है।

Online competition
इस्लामिक मान्यता के अनुसार हजरत इब्राहिम अपने पुत्र हजरत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्त
पर खुदा की राह में कुर्बान करने जा रहे थे, तो अल्लाह ने उसके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी
याद में यह पर्व मनाया जाता है। वास्तव में यह हज की एक अंशीय अदायगी और मुसलमानों के भाव
का दिन है।

Online competition

ईद उल-अजहा का अक्षरशः अर्थ त्याग वाली ईद है, इस दिन जानवर की कुर्बानी देना एक प्रकार की प्रतीकात्मक कुर्बानी है। ईद अल-अजहा के अवसर पर पोस्टर मेंकिग, भाषण, निबन्ध रोल प्ले तथा कविता की प्रतियोगिता में छात्र-छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता में कक्षा-नर्सरी से आराध्या यादव,
अक्षत श्रीवास्तव, काव्या पाण्डेय, सुशांत तथा सर्वे कक्षा एलकेजी से एंजल सिंह, आदित्य राज मिश्रा, रूद्र पाण्डेय, ऐनुल हक तथा आरव शर्मा कक्षा यूकेजी से रूद्र श्रीवास्तव, अर्पित तिवारी, आर्कष श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, कार्तिकेय तथा आरूष कक्षा एक से काव्या श्रीवास्तव, वेदांशी, मरियम,
श्रेया श्रीवास्तव, विराट, सौम्या, अनुष्का, आकृति तथा दिव्यांश सिंह कक्षा दो से आदित्य श्रीवास्तव,प्राख्या, वनित, अर्थव, श्लोक, श्रेष्ट तथा आशीर्वाद ने प्रतिभाग किया।  कक्षा तीन से जान्हवी, यशी, यति, आशुतोष, मधुकर, श्लोक, वीरा, प्रांजल,कक्षा चार से अलिशा, श्रृयांश तनमय, अरित्र तथा आराध्या पाण्डेय वही कक्षा-5 से अंशुमान, उत्कर्ष सिंह, आकर्ष यादव, श्रेया श्रीवास्तव तथा नित्या शुक्ला कक्षा छह से शशांक कशौंधन, आदित्य सिंह, अंश मिश्रा , अभिषेक पाण्डेय, सुभांगी मिश्रा, गायत्री मौर्या, युवराज, ओम ने  प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

अंजली मिश्रा कक्षा सात से आकृति श्रीवास्तव, अनमोल त्रिपाठी, आर्ची मालवीय, जीवेश श्रीवास्तव, रूद्राक्ष
शुक्ला, अनन्या वर्मा, स्नेहाशीष श्रीवास्तव, वैष्नवी शुक्ला तथा श्रृष्टि मालवीय कक्षा आठ से माशु श्रीवास्तव, अंकिता पाण्डेय, सोनी पाण्डेय, अंशिका श्रीवास्तव, प्रतिभा शुक्ला, फैजा खान  व कक्षा नौ से आयुशी श्रीवास्तव, प्रशान्त श्रीवास्तव, अंशिका यादव, प्रियश प्रसून, आर्ची मालवीय, रोहित लाल मौर्या ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। शान्तनु गुप्ता कक्षा दस से प्रियंका मोदनवाल, वेद प्रकाश वर्मा, आयुश गुप्ता तथा अमित चौधरी ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा-नर्सरी से सर्वेश शुक्ला कक्षा-1 से रत्नप्रिया, काव्या तथा
हर्ष कक्षा-3 से यति प्रकाश तथा दर्श श्रीवास्तव, कक्षा-4 से अनय सिंह, तनमय, आदित्य प्रकाश्ज्ञ तथा दिव्यांश गुप्ता कक्षा-5 से अंशुमान तिवारी, प्रिजोत, नित्या तथा तनमय श्रीवास्तव कक्षा-10 से खुशी शुक्ला, रितिका सिंह, फरहत फातिमा, तनिष्का कशौंधन तथा देवांशी सिंह ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं के इसी क्रम में  निबन्ध प्रतियोगिता व रोल प्ले प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। ईद अल-अजहा के अवसर पर में विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी एवं अध्यक्ष डा पीएन तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय, अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी, अशोक कुमार शुक्ला, एके तिवारी, टीएन शुक्ल, डीडी पाण्डेय, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अंजली सिंह, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, आरिज रजा अंसारी, कपिल निषाद , राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला ने बच्चों के पोस्टर मेंकिग,भाषण, निबन्ध रोल प्ले तथा कविता देखकर सराहना करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। अन्त में
प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी ने 'ईद अल-अजहा' पर बच्चों द्वारा ऑनलाइन भेजे गये पोस्टरबमेंकिग, भाषण, निबन्ध रोल प्ले तथा कविता को देखते हुए बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा बच्चों को मार्गदर्शन दिया एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बाद में पुरूस्कृत करने का भी वादा किया है।

Share this story