Bihar Assembly Election 2020 कमल -तीर में तेजी तो लालटेन की लौ टिमटिम

Bihar Assembly Election 2020 कमल -तीर में तेजी तो लालटेन की लौ टिमटिम



National News Desk -Bihar Assembly Election 2020 में NDA को पर्याप्त बढ़त मिली हुई है सारे exit poll को नजर अंदाज करते हुए NDA ने बढ़त बना ली है ।

जिस तरह से exit Pol में तेजस्वी प्रताप यादव द्वारा लीड किए जा रहे महागठबंधन को बढ़त दिखाया गया था और यह माना जा रहा था कि तेजस्वी ही अगले सीएम होने जा रहे हैं यहां तक कि मीडिया में उनकी उपलब्धि के बारे में भी दिखाया जाना शुरू कर दिया गया था लेकिन जब बैलट बॉक्स खुले और काउंटिंग शुरू हो गई ईवीएम पर लगातार जो रुझान आने शुरू हुए उसने सारी जो कवायद थी उसको पलट कर रख दिया और जो स्थितियां अभी तक बन रही है।

हालांकि अभी काउंटिंग हो रही है और ऐसे में यह माना जा रहा है कि अगली सरकार एनडीए की बिहार में बनी जा रही है जो सीट से लग रहा था कि नीतीश कुमार फिर से सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठ पाएंगे वह गलत साबित होने जा रही है ।

और यह माना जा सकता है अभी तक के रुझानों के अनुसार भी नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा को एक अच्छी खासी बढ़त हुई है पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को मात्र 53 सीटें मिली थी उससे कहीं ज्यादा सीटें इस बार मिल रही यानी कि भाजपा मजबूत स्थिति में बिहार में दिख रही है जबकि नीतीश कुमार कि जेडीयू को नुकसान के मुकाबले हो रहा है भाजपा ने अपनी मजबूती और की है कि नीतीश कुमार को पहले ही एनडीए ने कह दिया था कि अगले सीएम नीतीश कुमार ही होंगे अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो।


NDA ने जादुई सीटों का आंकड़ा सरकार बनाने के लिए पा लिया है । और अब यह एक तरीके से साफ है कि अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही है । तेज प्रताप यादव द्वारा 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे के बाद NDA खेमे में हलचल तो मच ही गई थी ।


Share this story