BJP विधायक बोले- यूपी की तर्ज पर पलटेगी गाड़ी, तभी सुधरेंगे अपराधी

BJP विधायक बोले- यूपी की तर्ज पर पलटेगी गाड़ी, तभी सुधरेंगे अपराधी

पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सुशासन बाबू कहे जाने वाले नीतीश कुमार के अपराध पर नियंत्रण के दावों की पोल खोल रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में हत्या की तीन अलग-अलग वारदातें हुई हैं। जिसके बाद बिहार में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने विवादित बयान दिया है। दरअसल, बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने एनकांउटर माॉडल की तारीफ करते हुए कहा है कि बिहार में यूपी की तरह ही गाड़ी पलटनी चाहिए। वहीं बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहना है कि ये एनकाउंटर मॉडल मानवाधिकार के लिए बड़ा मुद्दा बन जाता है।

इन तीन जगहों पर हुईं हत्या की वारदातें-

आपके बता दें, पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के नालंदा में बदमाशों ने एलआई के अधिकारी की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी तो वहीं पटना में छेड़खानी का विरोध करने पर एक मां को गोली मार दी गई। इसके अलावा छपरा में वार्ड मेंबर का कत्ल कर दिया गया। इन सभी वारदातों के लेकर विपक्ष प्रदेश सरकार पर हमलावर है। इसी बीच बीजेपी के विधायक पवन जायसवाल ने कहा है कि बिहार में भी उत्तर प्रदेश की तरह कार्रवाई की जानी चाहिए। जिस तरह से यूपी में गाड़ी पलट दी जाती है, वैसे ही यहां भी गाड़ी पलटनी चाहिए। उन्होंने कहा यहां भी यूपी की तर्ज पर गाड़ी पलटेगी , तबी जो बचे लोग हैं वो ठीक हो जाएंगे, सरकार गंभीर है। हालांकि, बाद में विधायक पवन जायसवाल ने यह भी कहा कि, मैं एनकाउंटर की नहीं, गाड़ी पलटने की बात कर रहा हूं। इसके बाद विधायक ने कहा प्रदेश में यूपी मॉडल लागू होना बेहद जरुरी हो गया है, ताकि अपराध पर लगाम लग सके। यहां भी गाड़ी पलटना जरुरी है।

विधायक संजय सारागोई ने भी की एनकाउंटर मॉडल की तारीफ

इसके अलावा बीजेपी विधायक संजय सारागोई ने एनकाउंटर का तारीफ की और कहा कि, एनकाउंटर करने में क्या दिक्कत है। अपराधियों में पुलिस का खौफ होना जरुरी है। खौफ पैदा करने के लिए जो भी चीज करना चाहिए, वो सरकार को करना चाहिए, बिहार में भी एनकाउंटर मॉडल लागू करना चाहिए ताकि अपराधियों में खौफ पैदा हो।

अशोक चौधरी ने दिया ये बयान

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अलग-अलग लोगों का अपना-अपना नजरिया होता है, एनकाउंटर मॉडल का इस्तेमाल करने पर मानवाधिकार आयोग दखलअंदाजी कर सकता है। उन्होंने कहा, अभी जो भी क्राइम हुए हैं, उस पर सरकार शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

गौरतलब है कि, यूपी में पिछले साल कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे को एनकाउंटर में पुलिस ने मार दिया था और दावा किया गया था गाड़ी पलटने की वजह से विकास दुबे हथिार छीन कर भाग रहा था, जिसको पकड़ने के लिए गोली चलानी पड़ी जिस पर उसकी मौत हो गई। इसके अलावा पुलिस कई अपराधियों का इसी तरह एनकाउंटर कर चुकी है।

Share this story