अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन बीजेपी नेता व नगर पालिका अध्यक्ष माधवगंज हरदोई के अनुराग मिश्रा ने कार सेवको का किया सम्मान
Jan 22, 2024, 21:30 IST
रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी
सीतापुर- अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन बीजेपी नेता अनुराग मिश्रा ने कार सेवको का किया सम्मान। अनुराग मिश्रा ने महमूदाबाद रेउसा ओर बिसवा सहित जिले के दर्जनों कारसेवको का सम्मान किया। बीजेपी नेता रामाभारी गांव पहुँच कर देश के वरिष्ठ कवि और कारसेवक कमलेश मृदु और बिसवा के बजरंगी शिव किशोर दीक्षित का भी सम्मान किया! अनुराग मिश्रा ने कहा कि जो करोड़ों देश वाशियो का पांच सौ साल पुराना सपना आज पूरा हुआ है उसमे कार सेवको का प्रमुख योग दान रहा है जिन्होंने अपनी जान को ख़तरे मे डाल कर कार सेवा कि उनके सम्मान के बिना ये पर्व अधूरा है!