भाजपा नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने "हमारा आँगन-हमारे बच्चे" कार्यक्रम का किया शुभारंभ 
 

BJP leader Dhirendra Pratap Singh Senani inaugurated the program "Our Aangan-Our Children"
भाजपा नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने "हमारा आँगन-हमारे बच्चे" कार्यक्रम का किया शुभारंभ 
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) जिस तरह बच्चे अपने घरों में खुलकर रहते हैं, इसी तरह स्कूलों में भी माहौल बनाया जाए। ताकि बच्चे बिना डरे पढ़ाई के साथ ही अन्य गतिविधियों में खुलकर भाग लें। धीरेन्द्र प्रताप सिंह "सेनानी" ने "हमारा आँगन हमारे बच्चे" कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करते हुए किया। ब्लाक संसाधन केंद्र भरखनी में बेसिक शिक्षा व बाल विकास पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन में छात्र, संकुल शिक्षक व शिक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत भी किया गया। 

भाजपा नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने

बीआरसी भरखनी के प्रशिक्षण हाल में मुख्य अतिथि धीरेंद्र प्रताप सिंह "सेनानी" डायरेक्टर गन्ना समिति, ब्राण्ड एम्बेसडर, निपुण भारत मिशन ने आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के आधार पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग व बेसिक शिक्षा के मध्य संबंध स्थापित करते हुए 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आगामी सत्र में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए तैयार करना है। इससे नव प्रवेश लेते ही बच्चा स्वयं को सहज रखते हुए विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर सके। 

भाजपा नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने

खंड विकास अधिकारी अशोक द्ववेदी ने कहा बच्चों के विकास, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर सरकार द्वारा अनेक योजनाएँ संचालित की गई हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों और परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की बाबत कहा कि आज के ये मासूम बच्चे आने वाले कल के बेहतरीन नागरिक और हमारे देश का भविष्य हैं। खंड शिक्षा अधिकारी भरखनी सुनील कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उत्सव की उपादेयता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सभी शिक्षकों का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निष्ठा पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

भाजपा नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने

गीता वर्मा सुपरवाइजर आंगनबाड़ी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के पारस्परिक समन्वय से नौनिहालों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करना है। उन्होंने बालवाटिका स्तर पर और उसके बाद भी बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने की बात कही। कही।उन्होंने तय समय सीमा पर विद्यालयों को निपुण बनाने पर जोर दिया। एआरपी सुनील कुमार, नन्हेलाल व शशि कुमार सिंह ने उपस्थित शिक्षकों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का विस्तार से चर्चा की। इस अवसर सुनील कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यालय सहायक सौरभ बाजपेयी, अतुल सिंह, अंकित शुक्ल, शिखर यादव, व अनिल सिंह, की देख रेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सभी के प्रति आभार ब्लॉक लिपिक जैनुल्लाब्दीन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में संजय मिश्रा, संजय त्रिवेदी, करुणेश अग्निहोत्री, अभिषेक सिंह, अजय वर्मा,  द्रुपद कुमार, सचिन सिंह, राधेश्याम ठाकुर, अखिलेश सिंह, रजत बाजपेयी, पवन कुमार अग्निहोत्री, प्रशांत अग्निहोत्री, राष्मीराज अग्निहोत्री, गौरी झा, कनिष्ठा मिश्रा, मनाली पाण्डेय, सुधा देवी, रीना देवी, कंचन देवी, गीता वर्मा, जय देवी, रानी देवी, डिम्पल देवी, आदि शिक्षक, शिक्षिका व आँगनवाड़ी कार्यकत्री सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।

Share this story