भीषण शीत से बचाव हेतु इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा कम्बल टीशर्ट व स्वच्छता किट वितरित किये गये

red cross
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, लखनऊ शाखा के द्वारा यहियागंज बाज़ार में गरीबों एवं बेसहरा सर पर माल ढोने झल्ली वालों को भीषण ठंड से बचाव हेतु कम्बल एवं टी-शर्ट वितरित किये गए तथा उनके स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता किट दी गयी
स्वच्छता किट में टूथपेस्ट, टूथ ब्रश, तेल, साबुन, शेविंग किट तथा महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन आदि सम्मिलित है।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा लखनऊ के सचिव अमरनाथ मिश्र ने बताया कि विभिन्न  ज़िलों से काम करने के लिए यहियागंज क्षेत्र में पल्लेदार सर पर माल ढोने के आते जिनके पास कोई छत नहीं होती है उन गरीबों को ठंड के बचाव हेतु आज यहियागंज बाज़ार में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा 200 कंबल एवं 24 पीस टी शर्ट 100 स्वच्छता किट दी गई।
कम्बल वितरण में 
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमरनाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, ऋतुराज रस्तोगी, कुश मिश्र मनीष शुक्ल कार्यालय के हर्षित शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share this story