Balrampur booth chalo abhiyan प्रभारी ने कहा 4 साल में सबका साथ सबका विकास किया सरकार ने

जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया ने ग्रामीणों से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर की चर्चा
Balrampur bjp news बलरामपुर । उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में 25 और 26 मार्च को बूथ चलों अभियान चलाया गया । जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व विधायकों द्वारा बूथों पर जाकर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में बूथ चलों अभियान कार्यक्रम में जिला प्रभारी सुधीर एस हलवासिया भी सम्मिलित हुए । जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया द्वारा विधानसभा बलरामपुर में देहात इकहत्तर मंडल के विशुनापुर ग्राम में घर-घर सम्पर्क करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा चार वर्ष में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास कि भावना से हर वर्ग के लिए किये गये कार्यों की लोगों से चर्चा की ।
जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया ने सभी से चर्चा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए काम करते हुए निरंतर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं । श्री हलवासिया ने कहा कि भाजपा सरकार में दशकों से लम्बित समस्याओं का हल किया गया है जिन्हें विपक्षी सरकारें छूने से डरती थी ।
जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला महामंत्री वरूण सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य आशीष श्रीवास्तव, संदीप उपाध्याय, सेंट जेवियर्स के प्रधानाचार्य नितिन शर्मा ने बूथ अध्यक्ष राम कुमार चौधरी, गुरू प्रसाद वर्मा के आवास पर पहुँच कर परिजनों का कुशल क्षेम लेते हुए उनके साथ भोजन ग्रहण किया ।
उक्त अवसर पर सेक्टर संयोजक प्रेम कुमार चौधरी, अरूण शुक्ला, बूथ अध्यक्ष राम कुमार चौधरी, गुरु प्रसाद वर्मा, बाढू चौधरी, शंभु कुरील, ओम प्रकाश तिवारी, रक्षाराम चौधरी, राजाराम चौधरी, सत्य प्रकाश जायसवाल आदि पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की उपस्थिति रही ।