यूपी महोत्सव तृतीय संध्या पर ब्रज की दीवानगी, मॉडलिंग का तड़का
बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस में मानो एक साथ कई तारे आसमान से उतारकर यूपी महोत्सव में सजा दिए हो।
प्रस्तुतियां ऐसी की लोग खुद व खुद मंच की तरफ चले आए और कलाकारों का पूरे हृदय से स्वागत और प्रोत्साहन किया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउंड निकट केंद्रीय विद्यालय में में चल रहे 16वें यूपी महोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक संध्या में ब्रिज की दीवानगी, मॉडलिंग और डांस ने सबका मन मोह लिया। लखनऊ द टैलेंट हट की तरफ से अथर्व तिवारी के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री गर्ल्स कॉलेज आफ मैनेजमेंट से अंशिका पाठक, सिटी मोंटेसरी स्कूल से कालिसका सिंह, इस इस जे डी इंटर कॉलेज से पलक गुप्ता, सोनम चौधरी, माही गुप्ता, लखनऊ यूनिवर्सिटी से शर्मद, सुभाष चंद्र बोस स्कूल से साक्षी पांडे, शालिनी यादव अपनी प्यारी-प्यारी परिस्थितियों से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
यूपी महोत्सव में आज लगा पूरा ब्रिज मंच पर उतर गया हो। एक से एक शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों के दिलों दिमाग पर भक्ति का ऐसा रंग जमाया की हर किसी को लगा कि वह वृंदावन पहुंच गया हो। शालिनी शुक्ला, मनोज कुमार और अंकित तिवारी ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। ऑर्गन पर मनोज कुमार, ढोलक पर कृष्ण यादव, पैड पर राजमणि पांडे उपस्थित रहे। राधा कृष्ण की झांकी ने पूरे महोत्सव का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम में यदि मॉडलिंग का समावेश हो जाए तो उसे शाम का कहना ही क्या। मॉडलिंग के चार राउंड - वेस्टर्न, ट्रेडिटिनल, टैलेंट और इंट्रो में मॉडलों ने अपने रैंप वॉक, टैलेंट, एकाग्रता ने खूब धूम मचाया। मॉडलिंग में इन मॉडलों का योगदान रहा - पलक गुप्ता, अनुष्का पाठक, सोनम, कालिश्का, मीनाक्षी और साक्षी।
इसके पूर्व यूपी महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और एन.बी. सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
यूपी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन और संचालन अरविंद सक्सेना और हेमा खत्री द्वारा किया गया।