एस आर ग्रुप  में आज बुसिनेस्स बडी सलूशन ने ४०० छात्रों की कार्यशाला

SR group lucknow
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में आज बुसिनेस्स बडी सलूशन  ने एम.ई.पी इंजीनियरिंग ऑटोकैड, केटिया, CAD CAM  डिजाइन पर दो दिवसीय वर्कशॉप संपन्न किया ।

जिसमें मैकेनिकल तृतीय वर्ष, एवं चतुर्थ वर्ष,इलेक्ट्रिकल तृतीय वर्ष, एवं चतुर्थ वर्ष, के 400 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मोहम्मद शादाब अहमद, इलेक्ट्रिकल डिजाइन इंजीनियर मोहम्मद इमरान, बिजनेस मैनेजर मोहम्मद मेहनवाज चिश्ती, सीनियर एमपी डिजाइन इंजीनियर समिक जफर, फाउंडर एंड सीईओ मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे शमीक जफर ने यह बताया की छात्रा CAD CAM और ऑटोकैड के ज्ञान के बदौलत भारत में अथवा मिडल ईस्ट में आटोमोटिव इंडस्ट्री में डिजाइन इंजीनियर का काम कर सकते हैं ।

जिसमें इन्हें अच्छी वेतनमान की नौकरियां प्राप्त हो सकती हैं संस्थान के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान ने कहा की एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के छात्रों को नवीनतम तकनीक और ज्ञान से हम लोग हर बार परिपूरित करते रहेंगे और आधुनिकता की ओर छात्रों को अग्रेषित करते रहेंगे । संस्थान सीईओ समीइक जफर को निर्देश कॉर्पोरेट रिलेशन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Share this story