व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्रा ने संयुक्त पुलिस आयुक्त को सौंपा  ज्ञापन 

Business leader Amarnath Mishra submitted memorandum to the Joint Police Commissioner
Business leader Amarnath Mishra submitted memorandum to the Joint Police Commissioner
लखनऊ। लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने संयुक्त पुलिस आयुक्त, लाॅ एण्ड आॅर्डर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ से मुलाकात कर व्यापारियों को सुरक्षा हेतु प्रदान शस्त्र लाइसेन्स न जमा करने हेतु एक ज्ञापन सौपा जिसमें   व्यापारियों के पास जो शस्त्र लाइसेन्स है वह अपने सुरक्षा के साथ-साथ व्यापार की सुरक्षा बनाए गये है,

आपराधिक पृवृत्ति का न हो तो उसके शस्त्र लाइसेन्स न जमा कराये जायें। उक्त समय में पुलिस की भी उपलब्धता कम हो जाती है ऐसे में आपराधिक प्रवृत्ति जैसे चोर लुटेरे आदि सक्रिय हो जाते है। व्यापारी दिन भर माल बेच कर रात्रि में दुकान बन्द कर अपने साथ नगदी घर ले जाते है जिसकी सुरक्षा हेतु अपने पास शस्त्र लाइसेन्स रखतें है। व्यापारियों को शस्त्र लाइसेन्स न जमा करने की छूट प्रदान करने की मांग की।

यह भी बताया कि पूर्व में भी ऐसी व्यवस्था थी जिसके लिए एक निर्धारित फार्म पर आवेदन किया जाता था और उस पर पुलिस की आख्या के अनुसार छूट प्रदान की जाती रही है।  संयुक्त पुलिस आयुक्त  ने ज्ञापन पर विचार किया और कहा कि उपरोक्त् आवेदन प्रारूप पर अनुज्ञापी अपना आवेदन करता है और पुलिस आख्या के हिसाब से हमारी कमेटी विचार करके छूट प्रदान करेगी। जिसके लिए व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्रा ने संयुक्त पुलिस आयुक्त को धन्यवाद दिया।

Share this story