व्यवसाय प्रबंधन, होटल प्रबंधन, हॉस्पिटैलिटी प्रबंधन, पर्यटन प्रबंधन एवम अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों के विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया

Jai narayan mishra college
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। श्री जय नारायण  मिश्र महाविद्यालय मे  आज, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय  मुक्त विश्वविद्यालय लखनऊ, द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए एक करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित डा मनोरमा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू, लखनऊ ने छात्र-छात्राओं को इग्नू  द्वारा चलाए जा रहे अनेकों महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों के विषय में  विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि, इग्नू एक वैश्विक स्तर की संस्था है तथा विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को इग्नू के द्वारा चलाए जा रहे अनेकों ऐसे रोजगार परक पाठ्यक्रमों के बारे में बताया जो पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध है। 
उदाहरण के लिए उन्होंने व्यवसाय प्रबंधन, होटल प्रबंधन, हॉस्पिटैलिटी प्रबंधन, पर्यटन प्रबंधन एवम अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों के विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया। 
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो विनोद चंद्रा ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से कहा कि, करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस का छात्रों के लिए यही सबसे उपयुक्त समय है, जहां से आगे बढ़ने की उनको स्पष्ट दिशा मिल सकती है। उन्होंने इग्नू के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर उपस्थित डॉ रीना कुमारी, सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू , लखनऊ ने इन सभी कार्यक्रमों में प्रवेश की विधि, पाठ्यक्रम शुल्क तथा परीक्षा इत्यादि के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इग्नू के कोर्सेज,  आज विश्व में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। कोई भी व्यक्ति जो इसमें प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता रखता है, वह प्रवेश लेकर अपनी जॉब एवं व्यवसाय के साथ-साथ इस कोर्स को जारी रख सकता है।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच
 'विशिष्ट भारत में महिलाओं की भूमिका' विषय पर निबंध लेखन एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 
निबंध लेखन, अंग्रेजी माध्यम में, तनिष्का श्रीवास्तव, प्रथम, हंसिका कनौजिया दूसरे तथा देवाशीष बिनवाल, तीसरे स्थान पर रहे। 
निबंध लेखन, हिंदी माध्यम में साकेत दुबे, प्रथम स्थान पर, कशिश सिंह, दूसरे  तथा नंदिनी गौरी शुक्ला, तीसरे स्थान पर रही।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अंशिका गुप्ता, प्रथम, अर्पण उपाध्याय, दूसरे 
तथा स्पर्श भार्गव, तीसरे स्थान पर रहे। सलोनी वैश्य को सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।  प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को डॉ मनोरमा सिंह ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम के संयोजक, प्रो विवेक सिंह, समन्वयक, इग्नू अध्ययन केंद्र, केकेसी, लखनऊ ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। 
डॉ समन खान, सहायक समन्वयक, इग्नू ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय उप प्राचार्य, प्रो के के शुक्ला, बीबीए आईबी विभाग प्रभारी, डॉ विजय राज श्रीवास्तव, इग्नू अध्ययन केंद्र लखनऊ के सहायक समन्वयक, डॉ आर पी सिंह एवं डॉ समन खान सहित, डॉ शरद कुमार चतुर्वेदी, डॉ शिखा अग्रवाल एवम अनेक छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share this story